DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बाँदा बांदा बागपत बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर लख़नऊ वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Sunday, January 29, 2017

उन्नाव : परिषदीय विद्यालयों में स्थापित अग्नि शमन यंत्रो को क्रियाशील अवस्था में बनाए रखने/रिफलिंग हेतु बीएसए ने सभी बीईओ को जारी किया आदेश, आदेश देखें

उन्नाव : परिषदीय विद्यालयों में स्थापित अग्नि शमन यंत्रो को क्रियाशील अवस्था में बनाए रखने/रिफलिंग हेतु बीएसए ने सभी बीईओ को जारी किया आदेश, आदेश देखें

शाहजहाँपुर : उपजिलाधिकारी ने सभी बीईओ को विद्यालयों के शौचालय एवं परिसर से कंडा, भूसा, ईट, पत्थर आदि हटवाकर सफाई करवाने का दिया आदेश, आदेश देखें

शाहजहाँपुर : उपजिलाधिकारी ने सभी बीईओ को विद्यालयों के शौचालय एवं परिसर से कंडा, भूसा, ईट, पत्थर आदि हटवाकर सफाई करवाने का दिया आदेश, आदेश देखें

कन्नौज : बीएसए ने सभी बीईओ को सामान्य विधान सभा निर्वाचन 2017 हेतु चिन्हित मतदेय स्थलों पर रैंप, शौचालय आदि कार्य पूर्ण कराने का जारी किया आदेश, आदेश देखें

कन्नौज : बीएसए ने सभी बीईओ को सामान्य विधान सभा निर्वाचन 2017 हेतु चिन्हित मतदेय स्थलों पर रैंप, शौचालय आदि कार्य पूर्ण कराने का जारी किया आदेश, आदेश देखें

सोनभद्र : मध्याह्न् भोजन प्राधिकरण ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजा पत्र, मिड-डे-मील के गैस सिलेंडर पर भी मिलेगी सब्सिडी व्यवस्था

परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मिड-डे-मील योजना के तहत इस्तेमाल होने वाले गैस सिलेंडर पर भी अब सब्सिडी मिलेगी। स्कूलों को सब्सिडी दिलाने के मामले में आधार नंबर जरूरी नहीं होगा। मध्याह्न भोजन प्राधिकरण ने जिले के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर इसे अमलीजामा पहनाने को कहा है। उनके निर्देश पर जिले में इसकी प्रक्रिया भी ब्लाक स्तर पर शुरू कर दी गई है।

शिक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि एमडीएम योजना के तहत परिषदीय स्कूलों में भोजन पकाने के लिए सभी स्कूलों को रसोई गैस सिलेंडर मुहैया कराये जा रहे हैं। जिले के करीब पचास फीसद से अधिक स्कूलों को रसोई गैस सिलेंडर मिल भी चुके हैं। इन्हीं पर एमडीएम पकाया जाता है। शासन स्तर से जो कनवर्जन कास्ट निर्धारित किया गया है उसी से ईंधन की भी की जानी होती है। बगैर सब्सिडी के गैस सिलेंडर पर भोजन पकाने में इतना ज्यादा खर्च आता है कि अगले महीने गैस सिलेंडर भरवाने के लिए बजट ही नहीं बचता। ऐसे में कई बार धन के अभाव में एमडीएम योजना प्रभावित होने लगती है। इस समस्या का समाधान कराने के लिए शिक्षक कई बार विभागीय स्तर पर आवाज उठाते रहे हैं। इस पर अब मध्याह्न भोजन प्राधिकरण ने गंभीरता दिखायी है। वहां से एक आदेश जारी करके कहा गया है कि एमडीएम के तहत गैस सिलेंडर लेने में जो धनराशि खर्च होती है,उसमें छूट दी जाएगी। यह छूट सब्सिडी के रूप में होगी। सब्सिडी पाने के लिए आधार नंबर जरूरी नहीं होगा। बगैर आधार नंबर के ही सब्सिडी मिल जाएगी। शिक्षकों को होगा बड़ा

सिद्धार्थनगर : आजमगढ़ : छत से गिरकर शिक्षक की मौत, प्राथमिक विद्यालय में तैनात थे अजय कुमार

इटवा थाना क्षेत्र के पिपरा मुर्गिहवा में किराये के मकान में रह रहे प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक की छत से गिरने से मौत हो गई। घटना गुरुवार रात की है।

भनवापुर विकास खण्ड के बघमरवा में प्राथमिक विद्यालय में तैनात अजय कुमार (26) पुत्र राम आसरे निवासी बरदा थाना के ठेकमा जिला आजमगढ़ गुरुवार रात खाने के बाद फोन पर बात करते हुए तीसरी मंजिल से ऊपर कूड़ा फेंकने गये।

रे्क्षलग न होने से अंधेरे में छत पर वाटर पाइप में पैर फंस गया जिससे वह नीचे आ गिरे। फोन पर बात कर रहे दोस्त ने रूम में रह रहे साथियों को बताया तो लोग भाग कर नीचे आकर सीएचसी इटवा लाये, जहां डाक्टरों ने गंभीर चोट होने पर बस्ती के लिए रेफर कर दिया।

बस्ती के कैली अस्पताल में भी डाक्टरों ने हालत गंभीर देख लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही देर रात उनकी मौत हो गई।

हाथरस : छुट्टी पर मैडम फिर भी वेतन जारी, अगस्त में अवैतनिक अवकाश स्वीकृत कराने के बाद भी दिसंबर तक मिलता रहा वेतन

हाथरस : छुट्टी पर मैडम फिर भी वेतन जारी, अगस्त में अवैतनिक अवकाश स्वीकृत कराने के बाद भी दिसंबर तक मिलता रहा वेतन

कानपुर : गजब हाल है साहब ! अब विधान सभा चुनाव में मुर्दों की भी लग रही ड्यूटी, गर्भवती महिलाओं, रिटायर कर्मचारियों को भी नही बख्शा

कानपुर : गजब हाल है साहब ! अब विधान सभा चुनाव में मुर्दों की भी लग रही ड्यूटी, गर्भवती महिलाओं, रिटायर कर्मचारियों को भी नही बख्शा

बढ़ती असमानता सभी समस्याओं की जड़, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग

सरकार पुराने पद भरे, साथ ही नए पद भी सृजित करे। पुरानी पेंशन योजना को पुन लागू किया जाए जिससे लोगों की सामाजिक सुरक्षा बहाल हो सके। यह बात नेहरू युवा केंद्र चौक में आयोजित लाला महादेव प्रसाद वर्मा बालिका स्नातकोत्तर महाविद्यालय असंगठित कामगार अधिकार मंच के प्रो.राजेश मिश्र ने कही।

कार्यक्रम में अटेवा केविजय कुमार बंधु, इस प्रयास में शहीद हुए डॉ. रामाशीष, स्ववित्तपोषित उच्च शिक्षा उत्थान समिति के जेपी सिंह तथा अनुदानित स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम महाविद्यालय संघ के डॉ. केएस पाठक, शाहनवाज आलम व विभूति प्रसाद चौहान को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय हमाल पंचायत के अध्यक्ष बाबा आढव ने कहा कि असंगठित कर्मकारों को मजबूत बनाना चाहिए। गैर बराबरी, बढ़ती असमानता को सभी समस्याओं की जड़ है। अतुल कुमार अंजान ने कहा कि सरकारी संगठन का निजीकरण और मानदेय तथा संविदा पर नियुक्ति ने कर्मचारियों के सामने आर्थिक और सामाजिक संकट खड़ा कर दिया है। संगोष्ठी का संयोजन डॉ. अंशू केड़िया ने किया। संचालन डॉ. मोहम्मद इमरान खान ने किया।

रामपुर : उड़नदस्तों से हटाने के बाद भी बीईओ की लापरवाही, समय से नहीं दिए इनपुट, 6000 शिक्षकों का वेतन लटका, शिक्षक संघ की मांग :लापरवाही में कार्रवाई करें बीएसए

जनपद के छह हजार प्राइमरी शिक्षकों का वेतन लटक गया है। शिक्षकों को जनवरी का वेतन समय से नहीं मिल सकेगा। चुनाव में लगे उड़नदस्तों से हटाने के बाद भी चार खंड शिक्षाधिकारियों ने शिक्षकों का वेतन जारी करने के लिए इनपुट नहीं दिए। इससे शिक्षकों में रोष है। जनपद में करीब छह हजार प्राइमरी शिक्षक हैं। शिक्षकों को हर माह एक तारीख को वेतन दिए जाने का आदेश है। वेतन जारी किए जाने का शासन से शेड्यूल बना है।इस पर अमल नहीं हो पा रहा है। शेड्यूल के हिसाब से 25 तारीख तक खंड शिक्षाधिकारियों की ओर से इनपुट दिया जाना है, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। अब भी सिर्फ तीन ब्लाकों से भी खंड शिक्षाधिकारियों ने इनपुट दिए हैं। शाहबाद, मिलक और सैदनगर ब्लाक के ही इनपुट बीएसए कार्यालय को प्राप्त हुए हैं।जबकि , चमरौआ, बिलासपुर, स्वार और शहर के खंड शिक्षाधिकारी-नगर शिक्षाधिकारी ने इनपुट नहीं दिए हैं। इसलिए शिक्षकों को एक तारीख को वेतन नहीं मिलेगा। जिले के सभी बीईओ को उड़नदस्ता प्रभारी बनाया गया था, लेकिन विभाग के काम को देखते हुए उड़नदस्ता प्रभारी के पद से हटा दिया गया था। फिर भी शिक्षकों का वेतन समय से नहीं मिल पा रहा है, जिससे बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों में रोष है। सातवें आयोग के मुताबिक वेतन का भुगतान करेंरामपुर। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने बीएसए को पत्र सौंपा है। इसमें कहा गया हैकि समस्त शिक्षक एवं शिक्षणोत्तर कर्मचारियों को जनवरी का वेतन सातवें वेतन आयोग के हिसाब से दिया जाना है।लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। पुराने वेतनमान के हिसाब से ही वेतन दिए जाने की तैयारी की जा रही है। इससे शिक्षकों को आर्थिक नुकसान होगा। शिक्षकों में रोष है। इससे आयकर में भी शिक्षकों को परेशानी होगी। इसलिए जनवरी माह से ही सातवे वेतन आयोग के हिसाब से वेतन दिया जाए। पत्र पर प्रदेश उपाध्यक्ष अजहर, असद सईद खां, सौरभ गुप्ता, मोहम्मद खतीब, विकास गुप्ता, फिजा, मनीषा, नाजिश, सलीम अहमद, रहमत अली, आलिया, शारिक जावेद खां आदि के हस्ताक्षर हैं।
रामपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए को पत्र देकर कहा है कि शिक्षकों का वेतन दिए जाने में लापरवाही की जा रही है। कुछ खंड शिक्षाधिकारी समय से इनपुट नहीं दे रहे हैं। जिससे शिक्षकों का वेतन समय पर नहीं मिल पा रहा है। ऐसे लापरवाह बीईओ के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पत्र पर जिलाध्यक्ष कैलाश बाबू, जिला मंत्री आनंद प्रकाश शर्मा, जफर बेग आदि के हस्ताक्षर हैं।
विधानसभा चुनाव में व्यस्तता के चलते देर हो गई है।फिर भी संबंधित खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सोमवार को इनपुट दें, ताकि शिक्षकों के वेतन की प्रक्रिया पूरी हो सके। एसके तिवारी, बीएसए


डायट एलुमिनाई एसोसिएशन उ.प्र.के तत्वावधान मे आयोजित हुआ "शिक्षक सम्मान समारोह", उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक हुए सम्मानित

"डायट एलुमिनाई एसोसिएशन उ.प्र."के तत्वावधान मे, "डायट एलुमिनाई डे" के अवसर पर आज दिनांक 28/01/2017 को डायट लखनऊ के सभागार मे आयोजित "शिक्षक सम्मान समारोह" लखनऊ डायट से अलग अन्य डायटो मे पूरे उत्तरप्रदेश से चयनित 8 नवाचारी शिक्षकों मे जनपद गोरखपुर से ब्लॉक- गोला के प्रा० वि० मदरहा के सहायक अध्यापक 'अमित कुमार गुप्ता'* को मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य *"श्री जे० के० वर्मा" द्वारा परिषदीय (प्राथमिक) शिक्षा व्यवस्था में उल्लेखनीय योगदान के लिए *उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया...इसके पहले चयन के लिए पूरे प्रदेश से शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करनेवालो से एसोसिएशन के द्वारा आवेदन मागा गया था उन आवेदनो मे से इन नवाचारी शिक्षकों का चयन हुआ अपने विद्यालय के नवाचार के सन्दर्भ मे अमित जी ने बताया कि छात्र नामांकन और ठहराव, भौतिक परिवेश मे सुधारात्मक पहल, प्रतियोगिता का आयोजन, (जैसे रंगोंली,आलेख,सुलेख, कला,सामान्य ज्ञान, आदर्श वाचन,दौड़ आदि), शैक्षणिक स्तर के सुधार के लिए अभिभावक सम्पर्क व विद्यालय मे मीटिंग, बच्चों के लिए गणवेश के साथ टाई, बेल्ट, आई कार्ड व स्वेटर का वितरण, परीक्षाफल वितरण मे प्रथम,द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले छात्र /छात्राओ  को क्रमशः स्वर्ण,रजत व कास्य पदक देना,विद्यालयी कार्यक्रमो की स्मृतियो को सजोने के लिए गैलरी का निर्माण, रोज एक सामान्य ज्ञान की बातें बताना, विभागीय आदेशो के अनुपालन मे जागरूकता रैली निकालना, जन्मदिन मनाना,जयंती मनाना,फल वितरण व दूध वितरण आदि, प्रार्थना सभा मे अलग अलग 5 प्रार्थना का होना..आदि इन सब नवाचारो से विद्यालय कान्वेन्ट को कडी टक्कर दे रहा है...इसके पहले  इन्हे नई उम्मीद संस्था गोरखपुर  व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखपुर द्वारा आदर्श शिक्षक का सम्मान तथा जनपद इटावा मे आयोजित राज्य स्तरीय सेमिनार  मे गोरखपुर जनपद से एकमात्र चयनित प्रतिभागी के रूप सम्मानित हुए है...

ललितपुर : शासनादेश का उल्लंघन कर रोका जा रहा शिक्षकों का वेतन, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने डीएम को ज्ञापन सौंप बीईओ व लेखाधिकारी पर लगाये गम्भीर आरोप

ललितपुर : शासनादेश का उल्लंघन कर रोका जा रहा शिक्षकों का वेतन, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने डीएम को ज्ञापन सौंप बीईओ व लेखाधिकारी पर लगाये गम्भीर आरोप

गोरखपुर : बीएसए ने जारी किए आदेश, बिना आधार के मिलेगा परिषदीय विद्यालयों को सब्सिडी का सिलेंडर


बीएसए ने जारी किए आदेश, बिना आधार के मिलेगा परिषदीय विद्यालयों को सब्सिडी का सिलेंडर

गोरखपुर : शिक्षकों की मेनहत ला रही रंग, आरटीई बाल मेला में बच्चों ने दिखाए हुनर


शिक्षकों की मेनहत ला रही रंग, आरटीई बाल मेला में बच्चों ने दिखाए हुनर

फर्रुखाबाद : राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के सम्बन्ध में बीएसए ने जारी किए निर्देश, प्रेषित की गयी धनराशि, सम्बंधित विद्यालयों की सूची देखें

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के सम्बन्ध में बीएसए ने जारी किए निर्देश, प्रेषित की गयी धनराशि, सम्बंधित विद्यालयों की सूची देखें


रायबरेली : बीएसए ने स्कूलों का लिया जायजा, स्कूल समय में परिवर्तन, सोमवार से सुबह 9 बजे से 3 बजे तक खुलेंगे विद्यालय

बीएसए ने शनिवार को कस्तूरबा गांधी कालेज अमावां व लोधवामऊ प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान एक शिक्षिका का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिए गया।

बीएसए जीएस निरंजन ने कस्तूरबा गांधी कालेज अमावां में निरीक्षण किया तो वजीफा मिलने वाली लिस्ट को देखा तो शिक्षिका पूनम ने बीएसओ के हस्ताक्षर नहीं कराए थे उस पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। वहीं लोधवामऊ में स्कूल का निरीक्षण किया तो सब ठीकठाक मिला।

स्कूल समय में परिवर्तन शीतलहर कम होते ही शिक्षा विभाग ने स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया है। अब सोमवार से स्कूल सुबह 9 बजे से 3 बजे तक खुलेंगे।

अमेठी : वादे से मुकरे बीएसए शिक्षकों में आक्रोश,नवनियुक्त शिक्षको के अॅानलाइन सत्यापन का मामला

हाल ही में भर्ती हुए नवनियुक्त शिक्षको को निर्गत होने वाले वेतन से पूर्व आनलाइन अभिलेखीय सत्यापन कराने की बात से खुद बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकर गए। जिसके चलते चार माह से शिक्षको को वेतन नहीं मिल सका। बीएसए की वादा खिलाफ से शिक्षक संघ आक्रोशित है। संघ के पदाधिकारियों ने मिलकर नाराजगी जताई और आर पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया। आक्रोशित संघ का रुख देख बीएसए ने करीब एक सैकड़ा शिक्षको की वेतन स्वीकृति संबंधित बीईओ को भेजा है।

सोलह हजार शिक्षकों की हुई भर्ती के बाद उन्हें सितंबर 2016 में स्कूलों में तैनाती मिली। उनके वेतन स्वीकृति के लिए पहले महकमे ने अॅाफ लाइन सत्यापन का फ रमान जारी किया था, लेकिन शिक्षक संघ के ऐतराज पर बीएसए ने आनलाइन सत्यापन की बात मानी थी। शिक्षकों का आरोप है कि बीएसए अपने ही वायदे से मुकर गए और आखिरकार चार माह से मामला लटका रहा। विभागीय लापरवाही के चलते नियुक्ति के चार माह बाद भी नवनियुक्त शिक्षकों को फू टी कौड़ी मुहैया नहीं हो सकी। इस वादा खिलाफ से नाराज शिक्षक संघ का हुजूम बीएसए से मिला और दो टूक में नाराजगी जताई और वादा खिलाफ का आरोप लगाया। शिक्षक नेता धीरेन्द्र प्रताप सिंह बघेल ने सेवा निवृत शिक्षकों को समय से पावती भी उपलब्ध कराने की मांग रखी। जिसे बीएसए ने गंभीरतासे लिया और सूची तलब की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अशोक कु मार मिश्र समेत दर्जनोअध्यापक मौजूद रहे।

प्रतापगढ़ : बच्चों में कृमि संक्रमण रोकने को चलेगा अभियान एक से 19 वर्ष के दस लाख बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल, मिलेगी 100 रूपये की दर से प्रोत्साहन राशि

प्रतापगढ़ : राष्ट्रीय डी-वार्मिंग दिवस के दिन 28 फरवरी आशा बहुएं छह से उन्नीस वर्ष की आयु स्कूल से अनुपस्थित एवं स्कूल न आने वाले बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाएंगी। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर 1-6 वर्ष के बच्चों को भी एल्बेंडाजोल गोली खिलाई जाएगी। इसके लिए उन्हें 100 रुपये प्रति आशा की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

खून की कमी, हीमोग्लोबिन कम होने से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा सूबे के प्रतापगढ़ सहित 57 जिलों में अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान दो चरणों में चलेगा। प्रथम चरण में 44 जनपदों एवं द्वितीय चरण में 13 जनपदों में चलाया जाएगा। 28 फरवरी को जिले के एक से उन्नीस वर्ष की आयु के लगभग दस लाख बच्चों को एक ही दिन में अल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर कृमि संक्रमण रोका जाएगा। नेशनल डी-वार्मिंग डे के अंतर्गत शासन ने आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों के सहयोग से पूरे जिले में एक साथ एक ही दिन में उक्त अभियान चलाने को कहा है। बताते चलें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार पेट में कीड़े होना विश्वव्यापी पब्लिक हेल्थ समस्या है। बच्चों में कृमि संक्रमण से जहां एक ओर बच्चों का शारीरिक एवं बौद्धिक विकास बाधित होता है वहीं दूसरी ओर उनके पोषण एवं हीमोग्लोबिन स्तर पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है। कृमि संक्रमण की रोकथाम के लिए एक से उन्नीस वर्ष तक की आयु के बच्चों को पेट के कीड़ों की दवा एल्बेंडाजोल टैबलेट की व्यवस्था भारत सरकार द्वारा की गई है।

शासन का निर्देश मिलने के बाद जनपद स्तर पर राष्ट्रीय डे-वार्मिग डे के लिए स्वास्थ्य विभाग, आइसीडीएस, शिक्षा विभाग (माध्यमिक एवं बेसिक), पंचायती राज विभाग के साथ ही जनपदस्तरीय अधिकारियों के साथ मीटिंग करने की तैयारी शुरू कर दी है। जनपद स्तर पर ब्लाक अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं एचइओ द्वारा एएनएम व आशा को प्रशिक्षित किया जाएगा। सीडीपीओ द्वारा आंगनबाड़ी एवं मुख्य सेविकाओं को प्रभारी चिकित्साधिकारी के सहयोग से तथा शिक्षकों को एबीएसए व बीआरसी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जिले के एक से 19 वर्ष की आयु के लगभग दस लाख बच्चों को 28 फरवरी को अभियान चलाकर एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। इसमें आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी के साथ ही शिक्षकों को सहयोग लिया जाएगा। डॉ. उमाकांत पांडेय, सीएमओ प्रतापगढ़

सीतापुर : जर्जर छत के नीचे पढ़ने को मजबूर नौनिहाल, मामूली बरसात में तालाब बना स्कूल

कस्बे में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय जर्जर हाल में है। छत चिटक गई है और मरम्मत भी नहीं कराई जा रही। बारिश में पानी टपकता है तो बच्चे भीग जाते हैं। छत पूरी तरह से जर्जर हो गई है। प्लास्टर के टुकड़े अक्सर गिरते हैं, जिससे बच्चों के लिए खतरा बना रहता है। शिकायतों के बाद भी यह समस्या अभी तक कायम है।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय की पूरी छत खराब हो चुकी है। प्लास्टर टूट जाने से सरिया तक दिख रही हैं। दरार पड़ने से बारिश के दौरान पानी टपकता है। जिससे छात्र, शिक्षक भीगते हैं जर्जर छत को लेकर इतना डर बच्चों में भर गया है कि विद्यालय आने से छात्र दूर भागते हैं। पूरे विद्यालय में तीन कमरे हैं। वे भी जर्जर अवस्था में हैं। इस विद्यालय में शौचालय भी गंदगी से भरा है।

विद्यालय में बाउंड्री न होने के कारण गंदगी रहती है। अध्यापक से लेकर बच्चों को समस्या रहती है। विद्यालय में मात्र 36 छात्र छात्र पंजीकृत हैं। जर्जर स्कूल की वजह से बच्चे कम आते हैं। इस समस्या को लेकर कई बार प्रधानाध्यापक शोभारानी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिकायत की। लेकिन बच्चों के भविष्य को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। प्रधानाध्यापक ने बताया कि पुन: इस संबंध में अधिकारियों को पत्र भेजेंगे।

सीतापुर : कसमंडा के बीईओ ने किया कारनामा, निलंबित शिक्षकों का निकाला पूरा वेतन

डेढ़ माह बंद रहा स्कूलप्राथमिक विद्यालय महेशपुर में तीन शिक्षक ही तैनात हैं और तीनों का निलंबन हुआ था। ऐसी दशा में बीएसए ने बीईओ को इस विद्यालय में शिक्षण कार्य के लिए किसी शिक्षक को संबद्ध करने के निर्देश दिए थे। सूत्रों की मानें तो बीएसए के निर्देश के बावजूद बीईओ ने किसी शिक्षक को यहां संबद्ध नहीं किया था। हालांकि निलंबित सभी शिक्षकों को दिसंबर के चौथे सप्ताह में बहाल कर दिया गया। ऐसे में अभिलेखों पर डेढ़ माह तक विद्यालय बंद ही रहा।

जासं, सीतापुर : बेसिक शिक्षा विभाग में चहेतों को किस तरह उपकृत किया जाता है इसकी बानगी पेश की हैं खंड शिक्षा अधिकारी कसमंडा ने। नवंबर माह में प्राथमिक विद्यालय महेशपुर बंद था, इस मामले में डीएम के आदेश पर बीएसए ने विद्यालय के प्रधानाध्यापिका समेत तीन शिक्षकों को निलंबित करते हुए बीआरसी संबद्ध करने के आदेश बीईओ को दिए। बीईओ ने चहेते दो सहायक अध्यापकों को निलंबन अवधि के दौरान ही पूरा वेतन आहरित करा दिया, जबकि प्रधानाध्यापिका को निलंबन भत्ता ही दिया। कसमंडा ब्लॉक का प्राथमिक विद्यालय महेशपुर सात नवंबर को बंद था। विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापिका राज कुमारी शाहू, सहायक अध्यापक राममिलन सिंह यादव व अचल सिंह गैरहाजिर थे। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में नारेबाजी शुरू कर दी। मामले के तूल पकड़ने पर डीएम अमृत त्रिपाठी के निर्देश पर बीएसए ने तीनों शिक्षकों को निलंबित करते हुए उन्हें बीआरसी से संबद्ध कर दिया। खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार पटेल की लापरवाही का जिक्र करते हुए बीएसए ने स्पष्टीकरण तलब किया था। बीईओ ने दोनों सहायक अध्यापकों के नवंबर माह का निलंबन होने के बावजूद वैरेशन प्रपत्र पर निलंबन होना नहीं दर्शाया। दोनों शिक्षक बीईओ के कृपा पात्र थे। इससे इतर प्रधानाध्यापिका के वैरेशन प्रपत्र पर निलंबन का जिक्र कर दिया, जिससे उन्हें नवंबर माह में नियमानुसार निलंबन भत्ता ही मिला। खंड शिक्षा अधिकारी की यह करतूत महकमे में सुर्खियों में है। निलंबन अवधि में शिक्षकों का पूरा वेतन आहरित करा देना गलत है। इस मामले की जांच कराई जाएगी। अगर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा ऐसा किया जाना सही मिला तो कार्रवाई की जाएगी। -पन्ना राम, बीएसए

श्रावस्ती : बाल वैज्ञानिकों ने विज्ञान मेले में दिखाई प्रतिभा, सीडीओ ने बच्चों की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी का निरीक्षण कर की सराहना

शनिवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र जमुनहा पर विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान न्याय पंचायतवार उच्च प्राथमिक विद्यालयों व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के छात्र-छात्रओं की ओर से बनाए गए मॉडल का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को विज्ञान से जोड़ने व वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी एनपी सिंह ने बच्चों की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी का निरीक्षण कर उसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियां निश्चित रूप से परिषदीय विद्यालय के छात्र-छात्रओं का आत्मबल मजबूत करेंगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने कहा कि विज्ञान ने नित नए आविष्कार कर मानव जीवन को अत्यंत सरल बना दिया है। इस क्षेत्र में अभी भी बहुत कुछ होना बाकी है। परिषदीय विद्यालय के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। इसे तराश कर नन्हें वैज्ञानिकों को मजबूती से आगे बढ़ाना हम सबका नैतिक दायित्व है। उन्होंने बच्चों की ओर से बनाए गए मॉडल की भी सराहना की। परिषदीय व कस्तूरबा स्कूल के छात्र-छात्रओं ने स्वागत गीत के बाद मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संयोजन खंड शिक्षा अधिकारी जगतनरायन पटेल ने किया। इस दौरान एसडीएम जमुनहा श्रीराम सचान, खंड विकास अधिकारी राजकुमार राना ने भी अपने विचार व्यक्त किए। लोगों को विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला समन्वयक प्रशिक्षण सुमित नरायन, वरिष्ठ सहायक आदिल नसीम, कनिष्ठ सहायक खावर फारूकी, जिला समन्वयक महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

देवरिया : सीडीओ के निरीक्षण में बंद मिला विद्यालय, कार्रवाई करने का निर्देश

जागरण संवाददाता, पथरदेवा, देवरिया : विकास खंड पथरदेवा में गोद लिए गए ग्राम पंचायत विशुनपुरा का शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने निरीक्षण कर गांव में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों का हाल जाना। इस दौरान गर्भवती महिलाओं व कुपोषित बच्चों को राज्य पोषण मिशन व हौसला पोषण अभियान के तहत दिए जाने वाले भोजन की भी जानकारी ली। इसमें कुपोषित बच्चों के अभिभावकों ने इस माह का घी न मिलने की बात बताई। इस पर सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त की। सीडीपीओ साजिद अंसारी ने जिला मुख्यालय से ही केंद्र पर घी की आपूर्ति अभी तक न होने की बात कही। जिस पर जिला मुख्यालय से घी की आपूर्ति देने वाले पराग को फोन कर फटकार लगाने के साथ ही शीघ्र केंद्रों पर घी की आपूर्ति कराने की चेतावनी दी। इसी दौरान कस्बा स्थित महंथ त्रिवेणी पर्वत इंटर कालेज व संलग्न प्राइमरी स्कूल का भी निरीक्षण किया, जहां स्कूल बंद मिले। इस पर सीडीओ ने डीआइओएस को कार्रवाई करने का निर्देश। गोद लेने के दौरान प्रथम माह में 180 अतिकुपोषित बच्चे मिले थे। इसके बाद अभी शेष 70 बच्चे अतिकुपोषित श्रेणी में पाए गए। अतिकुपोषित बच्चों के परिजनों को जिला मुख्यालय स्थित पुनर्वास केंद्र पर रहने की सलाह दी। परियोजना निदेशक रवि शंकर राय ने कहा कि महिलाएं स्वस्थ रहेंगी तो बच्चे भी स्वस्थ होंगे