लखनऊ। सर्दी बढ़ने के कारण अब नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के बच्चों के लिए राजधानी के सभी निजी व सरकारी स्कूल व कॉलेज सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक ही खुलेंगे। जिलाधिकारी राज शेखर ने बुधवार को मौसम में बदलाव होने और सर्दी बढ़ने के कारण ये निर्णय लिया है।
उन्होंने सभी निजी व सरकारी स्कूल, कॉलेजों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को ये निर्देश दिए हैं कि वे 18 दिसंबर से बदले हुए समय से ही नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक की कक्षाएं संचालित करें। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया है कि वे सभी स्कूल कालेजों को जिला प्रशासन के इस आदेश की सूचना दें। उन्होंने कहा कि इन आदेशोंं मंे यदि कोई परिवर्तन परिस्थितियों वश किया जाता है, तो उसकी भी सूचना सभी संभव उपायों से दी जाएगी।
No comments:
Write comments