छात्र प्रोफाइल तैयार करेंगे प्राइमरी के अध्यापक
रामपुर कमलेश पटेल प्राइमरी की शिक्षा में सुधार के लिए नई पहल की गई है। अब प्राइमरी के अध्यापक छात्र प्रोफाइल तैयार करेंगे। छात्र के रहन-सहन के स्तर और रुचि तक दर्ज की जाएगी। घर से लेकर स्कूल तक की गतिविधियां प्रोफाइल में अंकित होगी।प्राथमिक शिक्षा में गुणवत्ता के लिए शासन की ओर से फिर एक बार नई पहल हुई है। छात्र प्रोफाइल तैयार होगा। जिसमें छात्र के हर स्तर की जानकारी होगी। प्रोफाइल में भाई-बहनों की संख्या खेलने का स्थान, स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट भी दर्ज की जाएगी। प्रत्येक महीने होने वाले स्वास्थ्य परीक्षण से उनके स्वास्थ्य का आकलन किया जाएगा। वहीं, शैक्षिक स्तर को सुधारने के लिए उपस्थिति भी देखी जाएगी। आचरण क्या है, प्रोफाइल में ऐसे बिंदू रखे गए हैं। स्कूल की गतिविधियों में उसका सुनना, बोलना, पढ़ना, समझना और खेल एवं सृजनात्क अभिव्यक्ति को भी प्रोफाइल में दर्शाया जाएगा। स्कूल की प्रगति रिपोर्ट से लेकर पूरे महीने की क्रिया कलाप और सांस्कृतिक व खेलकूद में प्रतिभाग करने की रुचि भी दर्ज होगी। प्रोफाइल में हिन्दी विषय पर विशेष ध्यान दिया गया है। कविता पाठ, कहानी लेखन, चित्रों को देखकर छात्र के हावभाव और प्रतिक्रिया भी नोट की जाएगी।
प्राथमिक स्कूलों के अध्यापक छात्र प्रोफाइल तैयार करेंगे। जिसमें छात्र के जीवन से जुड़ी सभी गतिविधियां अंकित होंगी। श्याम किशोर तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपुर
इन बिंदुओं पर तैयार होगा प्रोफाइल
’ छात्र की उपस्थिति।’
स्वच्छता एवं व्यक्तिगत सफाई।’
प्रार्थना सभा में प्रतिभाग की स्थिति।’
मध्य भोजन के व्यवहार।’
खेलों में प्रतिभाग।’
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रुचि।’
पुस्तकालय का उपयोग।’
चित्रकला, संगीत, कार्यानुभव।’
समस्याओं को हल करने की क्षमता।’
कोई विशेष व्यवहार।’
पूरे पढ़ाई सत्र में उपलब्धि
No comments:
Write comments