ज्ञानपुर (भदोही) : लंबित पदोन्नति प्रक्रिया को शुरू कराने व एसएमएस के जरिए बच्चों की उपस्थिति भेजने की व्यवस्था को बंद करने की मांग को लेकर प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों गुरुवार को संघ भवन ज्ञानपुर में बैठक कर असंतोष जताया। नारेबाजी कर आंदोलन की चेतावनी दी।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले संघ भवन में जुटे शिक्षकों ने विभाग व शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि पदोन्नति प्रक्रिया को लंबित रखा गया है। कहा कि पदोन्नति न होने से शिक्षकों को उनका वाजिब हक नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने रिक्त पदों पर तत्काल भरे जाने की मांग की। इसी तरह एसएमएस के जरिए बच्चों की उपस्थित भेजने की प्रक्रिया का भी विरोध किया गया। साथ नव नियुक्त शिक्षकों को मात्र दो सत्यापन के आधार पर वेतन भुगतान किए जाने की मांग की। चेतावनी दी गई कि इन मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो शिक्षक आंदोलन को बाध्य होंगे। बैठक में मनोज कुमार उपाध्याय, सूर्यकांत मौर्य, केके मौर्य, रवींद्र पांडेय, मनोज शुक्ल, वीरेंद्र सिंह, दिनेश मौर्य, कैलाश यादव, सुभाष पाल, वंशराज मौर्य सहित अन्य थे।बैठक में नारेबाजी करते शिक्षक।
No comments:
Write comments