प्रतापगढ़ : विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ की बैठक में जिलाध्यक्ष डा.विनोद त्रिपाठी ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की पदोन्नति का मामला ग्यारह माह से लंबित चला आ रहा है। कार्यालय अब तक सिर्फ वरिष्ठता सूची ही जारी कर सका है, वो भी अंतिम नहीं हो सकी। टीईटी भर्ती एवं विज्ञान गणित भर्ती के शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों से बहुउद्देशीय कार्य कराने में जिला प्रशासन पूरी रुचि लेता है, लेकिन शिक्षकों के वेतन, अवशेष बकाया, फंड एवं पेंशन, पदोन्नति एवं वेतनमान के मामले में दिव्यांग बन जाता है। शिक्षकों की वरिष्ठता सूची 20 मई 15 से बन रही है, अब तक 7 बार प्रकाशन हुआ, फिर भी बीएसए को अपने ही ब्लाक एवं जिला कर्मियों पर भरोसा नहीं हो रहा है। सूची प्रकाशन से आजिज शिक्षकों ने निर्णय लिया है कि 17 अप्रैल तक काउंसिलिंग तिथि घोषित न हुई तो 18 अप्रैल को शिक्षक संघ धरना प्रदर्शन को मजबूर होगा।संरक्षक देवानंद मिश्र ने कहा कि पदोन्नति के मामले में 2006 से 2010 तक नियुक्ति प्राप्त शिक्षक हताश एवं निराश है। जबकि परिषद का नियम है कि न्यूनतम तीन साल सहायक अध्यापक का अनुभव वाले शिक्षक को प्रमोशन दिया जा सकता है। यहां दस साल से अधिक अनुभव वाले बांट जोह रहे हैं। जिला मंत्री ललित मिश्र एवं संयुक्त मंत्री विनय मिश्र ने कहा कि शिक्षक के सेवाकाल का सबसे महत्वपूर्ण प्रोत्साहन उसकी पदोन्नति की संभावना में निहित है। इस मौके पर नवीन प्रताप सिंह, आशुतोष सिंह, राकेश शर्मा, दिनेश शर्मा, राहुल मिश्र, अंबिकेश पांडेय, हीरालाल मौर्य, नरेंद्र त्रिपाठी, प्रभात मिश्र, राजेश मिश्र, नीरज सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments