प्रतापगढ़ : हादीहाल में आयोजित उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के समारोह में प्रदेश अध्यक्ष गाजी इमाम आला ने कहा कि तीसरे बैच के शिक्षामित्रों का समायोजन उनके लिए चुनौती का विषय है। हर हाल में उन्हें समायोजित कराएंगे।उन्होंने कहा कि कोर्ट से हमें न्याय मिलेगा। शिक्षा मित्र संघर्षशील है, इसलिए सरकार ने उनका समायोजन किया है। पूरे देश में और किसी राज्य में समायोजन नहीं हुआ है। हम बिना टीईटी शिक्षक बने रहेंगे।प्रांतीय संरक्षक शिव कुमार शुक्ला ने कहा कि हमारा संकल्प प्रदेश के एक-एक शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक बनाना है। हम हर एक शिक्षा मित्र की लड़ाई लड़ रहे हैं। जिलाध्यक्ष सत्येंद्र शुक्ला ने कहा कि संघर्ष की बेला में शिक्षा मित्र संगठित रहें। जिला मंत्री अनुराग मिश्र ने कहा कि हर शिक्षा मित्र संगठन को सहयोग करने को तत्पर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त कर्मचारी महापरिषद के अध्यक्ष रामसमुझ त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर किरन त्रिपाठी, प्रदीप पांडेय, सुशील सिंह, अखिलेश सिंह, राजेश मिश्र, शिवशंकर विश्वकर्मा, नीरज सिंह, अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments