सम्भल, जासं : नए सत्र में प्राथमिक विद्यालयों में नजारा बदला बदला सा नजर आएगा। हर बुधवार को बच्चे साफ ड्रेस में नाखून काटकर स्कूल आएंगे। वहीं पूरे माह में जिन बच्चों का जन्मदिन पड़ेगा। उन सभी का जन्मदिन माह के अंतिम शनिवार को एक साथ केक काटकर मनाया जाएगा। अप्रैल से लेकर अक्टूबर तक हर माह बच्चे एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबाल, खो-खो का मजा ले सकेंगे। इसको लेकर बेसिक शिक्षा विभाग ने पहली बार शैक्षिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है। गर्मी का अवकाश होगा 21 मई से इस शिक्षा विभाग गर्मी का अवकाश इस बार मई से करने जा रहा है। 21 मई को स्कूल गर्मी का अवकाश कर देंगे और फिर यह अवकाश तीस जून तक जारी रहेगा। एक जुलाई से फिर से स्कूल खुल जाएंगे। 1हर माह का अलग कैलेंडर हुआ है जारी : यूपी बोर्ड की तर्ज पर परीक्षा को सही कराने के बाद शिक्षा विभाग ने अब स्कूलों की पढ़ाई में भी फेर बदल करने का निर्णय लिया है। तभी तो विभाग ने पूरे वर्ष का शैक्षिक कैलेंडर जारी करने के अलावा हर माह का अलग कैलेंडर भी जारी किया गया है। 21 मार्च से होगी वार्षिक परीक्षा : शिक्षा विभाग द्वारा जो इस सत्र का कैलेंडर जारी किया गया है। उसके अनुसार इस बार प्रथम सूत्रीय परीक्षा आठ से नौ अगस्त तक होगी। इसके बाद अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू होगी। जो 19 अक्टूबर को शुरू होकर 21 अक्टूबर को समाप्त हो जाएंगी। साथ द्वितीय सत्रीय परीक्षा पांच से छह दिसंबर को कराई जाएगी। इसके बाद वार्षिक परीक्षा 21 मार्च को शुरू हो जाएगी। जो 25 मार्च को जाकर संपन्न होगी।
No comments:
Write comments