संसू, अंबेडकरनगर : प्राथमिक शिक्षामित्र शिक्षक कल्याण समिति के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि अभी भी प्रदेशभर में करीब 26 हजार शिक्षामित्र समायोजन से वंचित रह गए हैं। शिक्षामित्रों के समायोजन तक संगठन आंदोलन जारी रखेगा। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के निकट अधिवेशन को संबोधित करते हुए संगठन को एकजुट और प्रभावीशाली बनाए जाने का संकल्प दिलाया। तदुपरांत प्रांतीय कमेटी ने सर्वसम्मति ने निर्णय लेते हुए जनपदीय कमेटी को बहाल कर दिया।जनपदीय अधिवेशन में प्रांतीय महामंत्री शिवशंकर राजभर, प्रांतीय संरक्षक राघवेंद्र यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. भारती के अलावा असमायोजित शिक्षामित्रों के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर सिंह, रामबली यादव, रमापति वर्मा, सुरेंद्र यादव ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन की एकजुटता का ही नतीजा रहा कि प्रदेश सरकार तक शिक्षामित्रों का दर्द पहुंचा। समायोजित और असमायोजित सभी शिक्षक शिक्षामित्र व शिक्षामित्र एक दूसरे के हितों की लडाई हमेशा साथ लड़ेंगे। संगठन को मुख्य उद्देश्य समायोजन से वंचित रह गए शिक्षामित्रों को प्राथमिकता के आधार पर हक दिलाना है। ऐसे में संघर्ष ही अंतिम रास्ता बचा है। लिहाजा एकता की ताकत से ही कामयाबी हासिल होगी। प्रशिक्षण को लेकर आगामी 28 अप्रैल को उच्च न्यायालय में तथा नौ मई को उच्चतम न्यायालय में मजबूत पैरवी की जाएगी। प्रांतीय अध्यक्ष ने जिला कमेटी को बहाल करते हुए रामचंदर मौर्य के हाथ में जिलाध्यक्ष पद की कमान सौंपी। अवधेश कुमार माझी को जिला महामंत्री, राना धीरेंद्र, चंद्रकांत त्रिपाठी, प्रताप सावंत को जिला संरक्षक बनाया गया है। चिंतामणि उपाध्याय को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। अधिवेशन में रीना, पवन कुमार, जगदीश, रामचंदर यादव, रामानंद, मंजूलता वर्मा, संगीता, जयहंिदू, मोसीर खान, संतोष कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments