संसू,अंबेडकरनगर : प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मानिक चंद्र चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक के उपरांत प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमाशंकर राम को आठ सूत्री ज्ञापन सौंपा गया। शिक्षकों की उक्त समस्याओं को तत्काल निदान कराए जाने की मांग हुई। इसमें कहा गया कि प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के पदों पर अविलंब पदोन्नति की जाए। ऐसा न होने की दशा में आंदोलन को विवश होना पड़ेगा।संगठन ने नवनियुक्त सहायक अध्यापकों के अभिलेखों का त्वरित सत्यापन कराते हुए वेतन तथा एरियर का भुगतान करने की मांग की। गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विद्यालयों के समय में परिवर्तन करते हुए सुबह सात बजे करने की मांग हुई। सेवानिवृत्त शिक्षकों का बकाया भुगतान अविलंब कराने को कहा गया। वर्ष 2004 के विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों का प्रशिक्षण मानदेय भुगतान किया जाए। अध्यापकों के समायोजन तथा स्थानांतरण की प्रक्रिया को अतिशीघ्र कार्यरूप दिया जाना चाहिए। एमडीएम के सफल संचालन के लिए खाद्यान्न तथा परिवर्तन लागत का भुगतान कराया जाए। इसके अलावा जनपद में कार्यरत शिक्षकों की भविष्य निधि की धनराशि कार्यरत जनपदों से मंगाए जाने की मांग संगठन ने बीएसए से की है। मांगों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से नहीं होने पर संगठन ने आंदोलन की चेतावनी दी है। बीएसए ने समस्याओं के निस्तारण का वादा किया है। बैठक में अशोक यादव, राकेश यादव, श्वेता सिंह, शांतिभूषण पांडेय, राम केवल यादव, राम अकबाल, राजबहादुर यादव, फूलचंद वर्मा, अरुण कुमार यादव, राजकुमार यादव, राधेश्याम व रामसागर आदि शामिल रहे।
No comments:
Write comments