बांदा, जागरण संवाददाता : प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में पदाधिकारियों के साथ् लगभग दो दर्जन शिक्षकों ने जिलाधिकारी सहित बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन में कहा गया है कि कई बार आश्वासन दिए जाने के बाद भी पदोन्नति की प्रक्रिया को अंतिम रूप प्रदान नहीं किया गया है। इससे शिक्षकों में रोष व्याप्त है। वहीं बेसिक शिक्षा कार्यालय की कार्यशैली पर भी कई प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं। छह माह से नियुक्त पाए नवनियुक्त शिक्षकों की वेतन प्रदान करने के आदेश अद्यावधि तक निर्गत न होना कार्यालय की सुस्त कार्यशैली तथा घोर लापरवाही का द्योतक है। अध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने कहा कि उच्चाधिकारियों द्वारा बीएसए कार्यालय को निर्गत कई पत्रों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। पत्रों को फाइल में दबाकर रख दिया जाता है। उस पर क्या कार्रवाई की गई पीड़ित को बताने में बाबू अधिकारी का हवाला देकर आर्थिक व मानसिक शोषण करते हैं। इससे पीड़ित शिक्षक समाधान के लिए भटक रहे हैं इससे शासन की मंशा व प्रशासन की लचर कार्यशैली जगजाहिर हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि 25 अप्रैल तक उक्त समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो शिक्षक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर प्रजीत सिंह, मइयादीन यादव, राघवेंद्र, आलोक यादव, जयनारायण श्रीवास, ब्रजेश सोनी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments