चित्रकूट, जागरण संवाददाता: अंतर्जनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपकर शिक्षकों ने वरिष्ठता विसंगति दूर करने की मांग की। बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2012 व 2013 में 44000 शिक्षक और शिक्षिकाओं को उनके मनपसंद जिलों में स्थानांतरित किया गया था। बेसिक शिक्षा परिषद की नियमावली के चलते इन शिक्षकों द्वारा प्रथम तैनाती वाले जिले में की गई सेवा व अनुभव को शून्य मान लिया गया। अंतर्जनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सोनी की अगुवाई में शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि स्थानांतरित शिक्षक सेवा काल व शिक्षण अनुभव में वरिष्ठ होने के बाद भी कम सेवा काल एवं सेवाकाल में कनिष्ठ शिक्षकों के अधीन कार्य करने को विवश हैं। शिक्षणअनुभव एवं वेतन में वरिष्ठ होने के बावजूद स्थानांतरित शिक्षकों को पदोन्नति से वंचित होना पड़ रहा है। चेतावनी दी कि यदि उनकी इन समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं होता तो 26 अप्रैल को गांधी प्रतिमा जीपीओ पार्क लखनऊ में प्रदेश भर के शिक्षकों द्वारा धरना दिया जाएगा। प्रदर्शन में राधेश्याम पटेल, राम भूषण पांडेय, अवधेश प्रजापति, मनोज सिंह, नवनीत निगम, कैलाश प्रसाद रजक, राकेश सिंह, जयराम, फूलचंद्र, देव कुमार, रामबाबू, अमित पांडेय, अखिलेश श्रीवास्तव, विजय शुक्ल, योगशक्ति पांडेय, अखिलेश पांडेय, कुशल सिंह, धर्मेद्र कुमार, बृजेंद्र कांत मिश्र, रजनीश कुमार, विनोद कुमार व रानू प्रसाद आदि शामिल रहे।
No comments:
Write comments