हाथरस : बेसिक शिक्षा के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में यूनीफार्म की व्यवस्था प्रदेश सरकार करती है। निजाम बदलते ही बच्चों के यूनिफार्म का रंग भी बदल जाता है। इस बार बच्चों को खाकी की जगह खादी की यूनिफार्म दी जा सकती है। ऐसा फरमान आने वाला है। जिले में 15 सौ से अधिक प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित है। इन विद्यालयों में करीब तीन हजार से अधिक शिक्षक व शिक्षिकाएं सवा लाख बच्चों को पढ़ाते हैं। तमाम योजनाएं विद्यालयों में संचालित की जा रही है। यूनिफार्म से लेकर मिड डे मील और किताब आदि की व्यवस्था शासन से की जाती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। जहां तमाम विद्यालयों में बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध नहीं कराई जाती है। वहीं योजनाओं का सही तरह से क्रियान्वयन नहीं हो पाता है। ऐसे में जब जिला स्तरीय अधिकारी विद्यालयों का निरीक्षण करने जाते है, तो बच्चे के सवालों का जवाब तक नहीं दे पाते हैं। अभी तक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की खाकी यूनीफार्म है, लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि यह यूनिफार्म खादी हो सकती है। सूत्रों की मानें प्रधानमंत्री लगातार खादी को प्राथमिकता दे रहे हैं। सो, यूनीफार्म खादी हो सकती है
No comments:
Write comments