इलाहाबाद : अब परिषदीय विद्यालयों की कार्यप्रणाली में और पारदर्शिता लाने के लिए विद्यालयों के निरीक्षण को भी ऑनलाइन कर दिया गया है। निरीक्षण के बाद निरीक्षणकर्ता अपनी टिप्पणी के साथ आख्या परिषद के वेब पोर्टल पर डाल देंगे। इससे संबंधित अध्यापक भी जानकारी पा सकेगा कि उसके विद्यालय में क्या कमी है और उसको उसके सुधार के लिए क्या करना होगा।
तीन बार के सुझाव के बाद भी यदि विद्यालय की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं होता है तो दंडात्मक कार्रवाई होगी। एक सप्ताह बाद पुन: निरीक्षण होगा। यदि निरीक्षण में कोई खामी पाई गई तो उसे सुझाव के साथ आनलाइन किया जाएगा। पंद्रह दिन बाद फिर कोई अन्य अफसर उसी विद्यालय का निरीक्षण करके यह देखेगा कि संबंधित समस्या हल हुई कि नहीं। समाधान होने या नहीं होने का उल्लेख ऑनलाइन करना होगा। नगर खंड शिक्षा अधिकारी ज्योति शुक्ला ने बताया कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। इसके सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे। ऑनलाइन होने की वजह से शिक्षकों में भय होगा। समस्याओं का त्वरित गति से समाधान भी होगा।
No comments:
Write comments