जागरण संवाददाता, पीलीभीत : मानदेय बढ़ाने समेत कई समस्याओं के निदान को लेकर प्रेरक एकता कल्याण समिति से जुड़े शिक्षाप्रेरकों ने बीएसए दफ्तर पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। साक्षरता निदेशालय के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। साक्षर भारत मिशन योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत स्थित लोक शिक्षा केंद्र पर शिक्षाप्रेरक निरक्षरों को साक्षर करने का काम कई सालों से कर रहे हैं। शिक्षाप्रेरकों को लोक शिक्षा केंद्र पर मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। प्रेरक एकता कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष अर¨वद मिश्र के नेतृत्व में जिलेभर के शिक्षाप्रेरकों ने बीएसए दफ्तर पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया और अपना विरोध जताया। शिक्षाप्रेरकों का कहना है कि वर्तमान समय में दो हजार रुपए मानदेय मिल रहा है, जो दस गुना बढ़ाया जाए। हर साल होने वाली नवीनीकरण प्रक्रिया को तत्काल समाप्त कर दिया जाए, जिससे शिक्षाप्रेरकों का उत्पीड़न रुक सकेगा। जनपद के 43 शिक्षाप्रेरकों का नवीनीकरण हरहाल में किया जाए। निरक्षरों को पढ़ाने के लिए लोक शिक्षा केंद्रों पर शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई जानी चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में जिला उपाध्यक्ष ¨पकीरानी, मरौरी ब्लाक अध्यक्ष सुरेश कुमार, हरिओम, धीर सिंह, राजेश कुमार, मुनीष चंद्र सिंह, ममता देवी, मीनू गंगवार, ज्ञानवती, प्रदीप कुमार आदि शामिल रहे।
No comments:
Write comments