लखनऊ : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षक संघ की ओर से रविवार को लक्ष्मण मेला मैदान में क्रमिक धरना प्रदर्शन किया गया। इसमें सैकड़ों शिक्षकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना दिया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अवधेश कुमार मिश्रा ने कहा कि सपा ने सरकार बनाने से पहले संगठन से वादा किया था कि उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा, लेकिन आज तक उन्हें पूरा नहीं किया गया। इसलिए हम अब वादा निभाओ आंदोलन करने जा रहे हैं। इसकी शुरुआत क्रमिक अनशन से हुई। अगर सरकार ने आगे भी नहीं सुनी तो यह आंदोलन बढ़ता जाएगा। हमारी प्रमुख मांग है कि सभी मान्यताप्राप्त स्कूलों को अनुदानित किया जाए। वहीं पुरानी पेंशन योजना समेत पांच सूत्रीय मांग पत्र सरकार को सौंपा जा चुका है।
No comments:
Write comments