जागरण संवाददाता, बरेली : बेसिक स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए इस बार बोर्ड की तरह परीक्षाएं कराई गई। पहली बार स्कूलों में समारोह आयोजित करके बच्चों को परीक्षा फल वितरित किए गए है। शिक्षा की गुणवत्ता और व्यापक सुधार के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने एक और कदम उठाया है। अब यही परीक्षा फल स्कूलों की जिले में पोजीशन तय करेंगे। स्कूल का परीक्षाफल उनको विभाग में सम्मान दिलाएगा इसके लिए ग्रेडिंग व्यवस्था शुरू की गई है जो कक्षा एक से आठ तक के रिजल्ट के आधार पर तय की जाएगी। यह ग्रेडिंग राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद को भेजी जाएगी।बेसिक स्कूलों में इस बार परीक्षा बोर्ड परीक्षा की तरह कराई गईं। कक्षा पांच तक की उत्तर पुस्तिकाएं न्याय पंचायत स्तर और आठ तक की कॉपियां ब्लाक स्तर पर जांची गई। जिन स्कूलों का अच्छा रिजल्ट आएगा उनको उसी आधार पर ग्रेड दी जाएगा।सुविधा का स्तर सुधरेगाबेहतर परीक्षा परिणाम देने वाले स्कूलों की सूरत भी संवारी जाएगी। ऐसे स्कूलों में विभाग भी अधिक फोकस करेगा। शैक्षिक गुणवत्ता और सुधारने के लिए सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी। सुविधा का बजट भी बढ़ाने पर भी मंथन किया जा रहा है।कक्षा एक से आठ तक के परीक्षा परिणाम बनेंगे आधार ऐसे स्कूलों में मिलेंगी बेहतर सुविधाएं, विभाग देगा अधिक ध्यानशासन ने इस बार ग्रेडिंग की व्यवस्था शुरू की है जो कि कक्षा एक से आठ तक के परीक्षा परिणाम से तय होगी। अच्छी ग्रेड वाले स्कूलों में विभाग स्तर से अधिक फोकस किया जाएगा। यहां सुविधाओं का स्तर भी बढ़ाया जाएगा
No comments:
Write comments