चित्रकूट, जागरण संवाददाता: उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की मानिकपुर इकाई का निर्वाचन गुरुवार को संपन्न हुआ। इसमें मथुरा प्रसाद मिश्र अध्यक्ष व बालेंदु श्रीवास्तव मंत्री चुने गए। जिलाध्यक्ष मूरतध्वज पांडेय व जिला मंत्री जैनुल आब्दीन की देखरेख में संकुल भवन सरैया में चुनाव संपन्न हआ। निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश मिश्र व पर्यवेक्षक विनोद मिश्र ने चुनाव संपन्न कराया। अध्यक्ष पद के लिए मथुरा प्रसाद, मंत्री के लिए बालेंदु श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष के लिए बद्री प्रसाद कुशवाहा, उपाध्यक्ष के लिए शंकर दयाल, अशोक कुमार पांडेय के नामांकन दाखिल हुए। तय समय सीमा के भीतर इन पदों के लिए किसी अन्य व्यक्ति ने पर्चा नहीं भरा। इससे ये निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। अनंत प्रकाश को संगठनमंत्री, खेमराज आडीटर, रचना यादव संयुक्त मंत्री व मीरा गुप्ता को आय व्यय निरीक्षक मनोनीत किया गया। कार्यक्रम का संचालन विजय पांडेय ने किया। इस मौके पर कमलेश पांडेय, हर्ष त्रिपाठी, कासिफ इकबाल, अतीक अहमद, असलम हुसैन, शिव सागर मिश्र, हरी शंकर तिवारी, प्रदीप मिश्र, राधेश्याम व बद्री नारायण दीक्षित आदि लोग रहे
No comments:
Write comments