बांदा, जागरण संवाददाता : अंर्तजनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोशिएसन की बैठक शिक्षक रैन बसेरा में जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई। जिसमें अंर्तजनपदीय स्थानांतरित शिक्षकों को भी वरिष्ठता का लाभ दिए जाने की मांग शासन व प्रशासन से की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर यादव ने कहा कि सत्र 2012-13 व 2013-14 में प्रदेश सरकार ने 44 हजार शिक्षकों का अंर्तजनपदीय स्थानांतरण किया था। लेकिन उनकी वरिष्ठता शून्य कर दी गई है। जिससे उनकी पदोन्नति में गहरी विसंगतियां पैदा हो गई हैं। इस संबंध में शासन से अनुरोध किया जा चुका है। लेकिन उनकी प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता बहाली का कार्य नहीं किया गया। जिससे शिक्षकों में निराशा व्याप्त है और 8 से 10 वर्ष तक के वरिष्ठ अध्यापक पदोन्नति से वंचित हैं। प्रदेश संगठन मंत्री शिवकुमार यादव ने कहा कि शिक्षकों को संगठित होने की जरूरत है। शिक्षकों की समस्याओं को लेकर 26 अप्रैल को लखनऊ में धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है। जिसमें अधिक से अधिक शिक्षकों की भागीदारी आवश्यक है। बैठक में मंडल अध्यक्ष गुलाब द्विवेदी, आशीष शुक्ला, अशोक बुंदेला, राजाबाबू, उमाशंकर वर्मा, विनोद सिंह, योगेंद्र प्रताप सिंह, उदयभान द्विवेदी, जयकिशोर आदि मौजूद रहे
No comments:
Write comments