छुट्टी के आदेश के बावजूद खुले रहे कई स्कूल•वसं, लखनऊ : राजधानी में मंगलवार को महावीर जयंती की छुट्टी के बाद भी कई स्कूल खुले रहे। इस पर लोगों ने जिला प्रशासन से स्कूल खुले होने की शिकायत की। डीएम ने बताया कि मदर केयर अलीगंज, अरविंद अकादमी स्कूल गोमतीनगर, आरएन अकादमी राम विहार कॉलोनी राजाजीपुरम लखनऊ, ला-मार्ट्स बॉयज, चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल खुले होने की शिकायत आई थी। इन सभी स्कूलों के जिम्मेदारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
ला-मार्ट्स बॉयज स्कूल की शिकायत के बाद डीएम ने स्कूल प्रशासन से फोन पर बात की। स्कूल प्रशासन का कहना था कि उन्हें मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश की कोई सूचना नहीं थी। फोन खराब होने के कारण डीएम की ओर से बनाए गए वॉट्स ऐप ग्रुप से भी उन्हें सूचना नहीं मिल पाई। सोमवार को स्कूल
मैनेजमेंट वार्षिक उत्सव की तैयारी में जुटा रहा। इसकी वजह से उन्हें छुट्टी की जानकारी नहीं हो सकी। हालांकि इसके बावजूद इन सभी स्कूलों को नोटिस जारी कर लिखित जवाब मांगा गया है।
No comments:
Write comments