आजमगढ़: अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वावधान में सोमवार को बीआरसी अहरौला पर शिक्षक कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली के लिए सभा का आयोजन किया गया। सभा का संचालन करते प्रांतीय मंत्री विजय प्रताप यादव ने शिक्षक कर्मचारियों को अधिक से अधिक संख्या में एक मई को लखनऊ पहुंचने का आह्वान किया। महामंत्री दीपक कुमार ने नई पेंशन नीति और पुरानी पेंशन नीति के अंतर को स्पष्ट करते हुए हर हाल में पुरानी पेंशन को बेहतर बताया। जिलाध्यक्ष रामरतन यादव ने अटेवा संगठन के बारे में बताते हुए युवाओं को अधिक से अधिक इससे जुड़ने का आह्वान किया। सभा को प्रांतीय सदस्य डा. राजेन्द्र यादव, ब्लाक अध्यक्ष अभिमन्यु यादव आदि ने संबोधित किया। सभा में सुबेदार यादव, पवन चौबे, विवेक कुमार सिंह, प्रमोद पांडेय, नंदलाल, अशोक कुमार, रमेश यादव, अमरजीत यादव, मनीराम यादव, विजय बहादुर, घनश्याम, राजेश कुमार यादव, अमित सिंह, रामनरायन, कृष्णचंद यादव आदि थे
No comments:
Write comments