जागरण संवाददाता, आगरा: दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से बीटीसी करने वाले शिक्षामित्र परेशान हैं। उनकी मार्कशीट पर किसी ने छेड़छाड़ कर दी है। स्नातक काटकर उसके ऊपर इंटर लिख दिया है। अब परेशान शिक्षामित्र बीएसए और डायट कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। बरौली अहीर ब्लॉक में तैनात शिक्षामित्र दूरस्थ शिक्षा से बीटीसी कर रहे हैं। परीक्षा के बाद इलाहाबाद से उनकी मार्कशीट आई। ब्लॉक पर उन्हें मार्कशीट दी गई तो उसमें गड़बड़ी थी। किसी ने मार्कशीट में स्नातक काटकर उस पर इंटर लिख दिया है। ऐसा एक के साथ नहीं हुआ बल्कि 15 शिक्षामित्रों के साथ हुआ है। कुछ की मार्कशीट में तो अंकों पर स्याही लगा दी गई है। ब्लॉक पर पूछताछ करने पर उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। इस पर सोमवार को सभी शिक्षामित्र बीएसए से मिलने पहुंचे। बीएसए ने उन्हें डायट में भेज दिया। शिक्षामित्र अब दोनों कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। अब उन्हें डुप्लीकेट मार्कशीट बनवाने के लिए मशक्कत करनी पड़ेगी।
No comments:
Write comments