जासं, बदायूं : बिना बुलाए बीएसए कार्यालय में मिलने व निरीक्षण के दौरान विद्यालय से गैरहाजिर मिलने वाले लेखाकारों पर कार्रवाई की जाएगी। जिला समन्वयकों को विद्यालयों के तेजी से निरीक्षण करने होंगे। विद्यालयों की खामियों को जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा। जिसके लिए जिलाधिकारी से मांग की जाएगी। यह निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बा विद्यालयों के लेखाकार व वार्डनों की बैठक में दिए। जिनका पालन न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।1बुधवार को बीएसए प्रेम चंद्र यादव ने बा विद्यालयों की चरमराई व्यवस्थाओं को बारीकी से जाना। हर लेखाकार व वार्डन से विद्यालयों की समस्याओं की जानकारी ली।वार्डनों ने विद्यालयों की टूटी बाउंड्रीवाल या न होने की शिकायत की तो बीएसए ने जल्द ही जिलाधिकारी से मिलकर समस्या से अवगत कराने की बात कही। जिला समन्वयक सीमा चौहान को विद्यालयों का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं में सुधार कराने के निर्देश दिए हैं।
No comments:
Write comments