औरैया, जागरण संवाददाता : जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले हुई बैठक में कई प्रस्ताव पास किए गए। इसमें प्रमुख रूप से सेवानिवृत्त शिक्षकों के आवश्यक देयकों का भुगतान किए जाने की मांग की। बीआरसी भाग्यनगर में जिला कार्यकारिणी की बैठक अखिलेश चतुर्वेदी की अध्यक्षता में हुई। इसमें कई प्रस्ताव पास किए गए। रैपिड सर्वे व लेखपाल परीक्षा का भुगतान अविलंब कराया जाए। जीपीएफ के लेजर दो वर्ष से ज्यादा बीत जाने के बाद भी अभी तक पूर्ण नहीं हुए है। इससे शिक्षकों के देयकों के भुगतान में समस्या पैदा हो रही है। उन्हें अविलंब पूर्ण कराया जाए। रसोइयों को भेजे जाने वाला मानदेय संख्या के आधार पर नहीं भेजा जा रहा है। 29 हजार भर्ती किए गए जूनियर शिक्षकों को आठ माह पश्चात ही नियमित वेतन भुगतान नहीं हो रहा है। शिक्षकों का वेतन शासनादेश के अनुसार प्रत्येक माह की एक तारीख को दिलाने को आवाज उठाई गई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय अझारा के शिक्षक बृजेन्द्र त्रिपाठी की मतगणना कार्य करते समय मौत हो गई थी। उनका आज तक निर्वाचन क्लेम व अन्य देयकों का भुगतान नहीं हुआ है। उनका भुगतान यथाशीघ्र कराने की मांग की गई। बैठक के बाद सभी शिक्षकों ने बीएसए को ज्ञापन भी सौंपा। नवीन चतुर्वेदी, गणोश वर्मा, श्याम सुंदर, कमलेश चौधरी, महताब सिंह, ज्ञान प्रकाश मिश्र आदि लोग मौजूद रहे। संचालन हरवंश राजपूत ने किया।
No comments:
Write comments