जल्द ही बेसिक शिक्षा के बच्चे भी स्मार्ट दिखाई देंगे।इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी ड्रैस में बदलाव करने की तैयारी कर रहे हैं। बीएसए खाकी रंग के साथ नीले और सफेद रंग की ड्रैस शुरू करने की योजना बना रहे हैं। उनका मामना है कि बच्चे स्मार्ट दिखने भी जरूरी हैं। बेसिक शिक्षा में फिलहाल बच्चे खाकी रंग की ड्रैस पहन रहे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी मो. इकबाल का मानना है कि इस ड्रैस में बच्चे स्मार्ट नहीं लगते हैं। उनका मानना है कि ड्रैस में दो रंग होने चाहिए। फिलहाल वह छज्जूपुर स्कूल में दो रंगों की ड्रैस लागू करने की योजना बना रहे हैं। पिछले साल भी उन्होंने यह प्रयोग किया था। तब उन्होंने लड़कियों में सफेद सलवार, नीला कुर्ता और लड़कों में नीली शर्ट, खाकी पैंट शुरू की थी। दूसरे रंग की इस ड्रैस को हफ्ते में दो बार पहना जा रहा था। बीएसए का कहना है कि इस बार भी कोशिश है कि स्कूलों में दो रंग की ड्रैस शुरू हो सके। इस बारे में शासन से भी बात करेंगे। उनसे अनुमति लेकर ही ड्रैस में बदलाव किया जाएगा।
No comments:
Write comments