देवरिया: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद देवरिया के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षक व उनके छोटे भाई के हत्यारों की गिरफ्तारी के साथ मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की।ज्ञापन सौंपने के उपरांत जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि यदि उपरोक्त मांगें समय से पूरी नहीं हुई तो प्राथमिक शिक्षक संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। जिलामंत्री सुरेश यादव ने कहा कि दोनों भाइयों की हत्या से शिक्षक समाज चि¨तत है। परिवार में कोई पुरुष सदस्य नहीं बचा है, जिससे परिवार के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को किसान दुर्घटना सहायता योजनान्तर्गत सहायता राशि व पेंशन की त्वरित व्यवस्था की जा रही है। अन्य सभी मांगों पर निर्देशानुसार सहायता दी जाएगी व उचित कार्रवाई की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में जय प्रकाश मणि, नित्यानंद यादव, ऋषिकेश जायसवाल, शफीक अहमद, रवींद्र पांडेय, संजय कुमार सिंह, निर्भय राय, वअवनीश दीक्षित, शिवचंद प्रजापति तथा संदीप पटवा आदि शामिल रहे।
No comments:
Write comments