एक नजर फलों के भाव पर फल भाव सेब 120-140 रुपये प्रति किलो संतरा 60-80 रुपये प्रति किलो 1अंगूर 60-70 रुपये प्रति किलो 1केला 40-50 रुपये दर्जन1प्रदेश में 14 लाख बच्चे हैं अतिकुपोषित 1 बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पूरे प्रदेश में 14 लाख से अधिक बच्चे अतिकुपोषित हैं। इनको सामान्य श्रेणी में लाने के लिए विभिन्न प्रयास चल रहे हैं। इन्हीं प्रयासों के क्रम में तीन रुपये का फल रोज उपलब्ध कराने का ट्रायल 16 अप्रैल से 13 दिन के लिए शुरू हो रहा है।
वातानुकूलित कमरों में तैयार योजना हकीकत की जमीन से दूर
No comments:
Write comments