विधानसभा वार मतदाता सूची के चल रहे पुनरीक्षण कार्य में बूथ लेवल आफीसर की ओर से मनमानी की जा रही है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी केबी अग्रवाल ने बीएसए को निर्देश दिए हैं कि योगदान न करने वाले 11 बीएलओ को निलंबित किया जाए और इनके स्थान पर दूसरे कर्मियों की तैनाती की जाए। वहीं उन्होंने इससे पहले निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम की ओर से की गई निलंबन की संस्तुति पर अब तक कार्रवाई न किए जाने पर नाराजगी जाहिर की है।विधानसभा वार मतदाता सूची के चले रहे पुनरीक्षण कार्य में इन दिनों आयोग के निर्देश पर डी डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन कराया जा रहा है। मतदाता सूची के घर-घर जाकर सत्यापन के लिए बीएलओ की विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की तैनाती की गई है। बीएलओ के रूप में तैनात किए गए कर्मचारियों में से 11 बीएलओ ने अभी तक सदर तहसील में योगदान नहीं किया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम की ओर से निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण में आ रही दिक्कतों और बीएलओं की ओर से योगदान न किए जाने की सूचना पर बीएसए की ओर से अब तक कार्रवाई न किए जाने पर नाराजगी जाहिर की है।एडीएम ने बीएसए को निर्देश दिए हैं कि हिदायत के बाद भी योगदान न करने वाले बीएलओ औहदपुर सकरा के सतीश चंद्र दिनकर, नीर की सारिका सिंह, रारा के राहुल दुबे, महोलिया शिवपार की नम्रता सिंह और रूचि देवी, खेरिया के सत्यवीर मिश्र, मझरेता के रवि कांत, हुसैनपुर सहोरा के विपिन पाल, सकतपुर की संध्यारानी, बहोरवा की शुभ्रा मिश्र और टंडौना की अनीता देवी के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही करते हुए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम को सूचना उपलब्ध कराए। इसी के साथ इन बीएलओ के स्थान पर दूसरे कर्मचारी की तैनाती कर समयबद्ध ढंग से निर्वाचन का कार्य कराया जा सके
No comments:
Write comments