लखनऊ। सरकार के खिलाफ कर्मचारियों और शिक्षकों की नाराजगी बढ़ती ही जा रही
है। अब विधान परिषद में शिक्षक दल के नेता और माध्यमिक शिक्षक संघ के
अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा भी खुलकर सामने आ गए हैं। कर्मचारी शिक्षक समन्वय
समिति के बैनर तले मंगलवार को जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा के सामने
कर्मचारियों और शिक्षकों ने बड़ा प्रदर्शन किया। ऐलान किया गया कि सरकार के
खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया गया है। 14 जुलाई से सभी जनपदों पर धरना-प्रदर्शन
और 9 अगस्त को लखनऊ में प्रांतीय विशाल रैली आयोजित की जाएगी। कर्मचारी और
शिक्षक पुरानी पेंशन योजना बहाल करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर काफी
दिनों आंदोलन कर रहे हैं। जीपीओ पर सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाकर नारेबाजी
की गई। नेतृत्व कर रहे शिक्षक दल के नेता ओम प्रकाश शर्मा ने पश्चिम
बंगाल, केरल व त्रिपुरा की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी पुरानी पेंशन
व्यवस्था का लाभ दिलाए जाने की मांग उठाई। कहा कि सरकार शिक्षकों के हित
में कोई कदम नहीं उठा रही है। वहीं प्रवक्ता बीएल कुशवाहा ने कैशलेश इलाज
की सुविधा व केन्द्र के समान मकान भत्ता व परिवहन भत्ते के भुगतान की मांग
की।
No comments:
Write comments