कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में आने वाली बालिकाओं का चंदन-टीका लगाकर स्वागत किया जायेगा। साथ ही उस दिन स्कूल में रंगोली सजाने के साथ ही झंडी लगाई जाएगी। बुधवार को विकास भवन सभागार में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डेन व लेखाकारों की बैठक को संबोधित करते हुए बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इन दिनों गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं। इस अवधि में स्कूल में जो भी कमियां हैं, उसे पूरा करा लिया जाय। जिससे स्कूल खुलने में बालिकाओं को कोई दिक्कत न हो। स्कूल परिसर की साफ सफाई के साथ ही अन्य प्रबंध किया जाय। उन्होंने कहा कि पहली जुलाई से स्कूल खुलने पर हर हाल में बालिकाओं की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित किया जाय, इसके लिए सभी मिलकर प्रयास करें। वार्डेन व लेखाकार इसके लिए मिलकर योजना बनाएं। जिससे स्कूल की दशा को सुधारा जा सके। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाय। स्कूल खुलने से पहले ही खाद्यान्न, दैनिक उपयोग की सामग्री का प्रबंध करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी डॉ. रमेश चंद्र चौबे, जिला समन्वयक रजनी श्रीवास्तव, चंद्रभान पांडेय, कुसुम शुक्ला, ऋचा मिश्र, ममता श्रीवास्तव, निशा, उर्मिला मौर्य, खुशबू शाही, संजीव श्रीवास्तव, राजेश पांडेय सहित अन्य मौजूद थे। 1खेलते समय गई बच्ची की जान-आर्यनगर: कौड़िया थाना क्षेत्र के छतौनी गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद की आठ वर्षीय बेटी लक्ष्मी की मंगलवार को खेलते समय सिर पर चोट लग जाने से मौत हो गई। बताया जाता है कि वह बच्चों के साथ खेल रही थी, तभी उसका सिर खड़े ठेले में टकरा गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया
No comments:
Write comments