लखनऊ: समान शिक्षा की मांग कर रहे सोशलिस्ट पार्टी के अध्यक्ष संदीप पाण्डेय ने बुधवार को हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर धरना दिया। उन्होंने कहा कि 18 अगस्त तक हर सप्ताह के एक दिन उनका संगठन गांधी प्रतिमा पर धरना देगा। अगला धरना अगले सप्ताह गुरुवार को होगा।
संदीप पाण्डेय ने बताया कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सरकारी अफसरों, कर्मचारियों, जन प्रतिनिधियों और न्यायाधीशों के बच्चों को सरकारी विद्यालय में पढ़ाने का आदेश 18 अगस्त 2015 को दिया था। इस दिशा में अभी तक प्रदेश सरकार की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई है। ऐसे में 18 अगस्त को इलाहाबाद जाकर हाई कोर्ट परिसर के सामने धरना दिया जाएगा।

No comments:
Write comments