बीएलओ की ड्यूटी न लेने वाले कर्मचारियों पर जल्द ही गाज गिरने वाली है। नगर पालिका परिषद ने एसडीएम को रिपोर्ट भेजने का निर्णय लिया है। नामावलियों में संशोधन का कार्यक्रम जारी हो चुका है। इसके लिए सरकारी विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है, जिससे संशोधन का कार्य तय समय पर पूरा हो सकेगा। बीएलओ की ड्यूटी लेने में कर्मचारी आनाकानी कर रहे हैं। इससे सरकारी कामकाज प्रभावित प्रभावित हो रहा है। बीएलओ को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी वीपी सिंह ने बताया कि अभी तक बेसिक शिक्षा विभाग के 21 शिक्षक व 96 बाल विकास परियोजना विभाग के कर्मचारियों ने बीएलओ ड्यूटी रिसीव नहीं की है। इस संबंध में कई बार बताया जा चुका है। अगर कोई कर्मचारी ड्यूटी नहीं रिसीव करते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Write comments