जासं, लखनऊ : सूबे में दो वर्षीय
बीएड कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा में भले
ही इस बार अधिक अभ्यर्थियों ने उत्साह दिखाया हो लेकिन अब वह प्रवेश लेने
में बेरूखी दिखा रहे हैं। अभी तक दो राउंड के सीट एलाटमेंट के बाद 60 हजार
सीटें भरी हैं। अभी तीसरे व अंतिम चरण का सीट एलॉटमेंट 26 जून को घोषित
होगा और इसमें लगभग 30 हजार सीटें भरने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में
काउंसिलिंग में करीब 90 हजार सीटें ही भर पाएंगी जबकि बीएड में कुल 1.95
लाख है। इस तरह दो वर्षीय बीएड में एक लाख से अधिक सीटें खाली रहने की
उम्मीद जताई जा रही है।
मुख्य काउंसिलिंग के बाद खाली बची सीटों को पूल
काउंसिलिंग के माध्यम से भरा जाएगा। बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के
राज्य समन्वयक प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि बीती 12 जून को 21174
विद्यार्थियों को और 19 जून को 39050 अभ्यर्थियों को सीटें एलाट की गई हैं।
इस तरह अभी तक कुल 60224 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। इस बार बीएड की
संयुक्त प्रवेश परीक्षा में कुल 2.94 लाख अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।
बुधवार को 2.10 लाख रैंक से लेकर 2.30 लाख रैंक तक के अभ्यर्थियों की
काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हुई है। आगे सभी 2.94 लाख अभ्यर्थियों की
काउंसिलिंग 26 जून तक पूरी कर उन्हें सीटें एलाट कर दी जाएंगी। प्रो. शर्मा
कहते हैं कि इस तीसरे राउंड के सीट एलाटमेंट में लगभग 30 हजार सीटें भरने
की उम्मीद है। फिलहाल बीएड में मुख्य काउंसिलिंग के बाद करीब एक लाख
से अधिक सीटें खाली रहने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रो. शर्मा कहते हैं
कि जो सीटें मुख्य काउंसिलिंग से नहीं भर पाएंगे उन्हें आगे जुलाई के प्रथम
सप्ताह में चार दिवसीय पूल काउंसिलिंग आयोजित कर भरने की कोशिश होगी।
मालूम हो कि बीएड में पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल काफी अधिक अभ्यर्थियों
ने आवेदन किया और प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए, लेकिन अब
वह दाखिला लेने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे।


No comments:
Write comments