बीटीसी 2013 चतुर्थ सेमेस्टर के रिजल्ट को घोषित करने की मांग प्रशिक्षुओं द्वारा लंबे अर्से से की जा रहा है। इसी समस्या को लेकर सोमवार को डायट में प्रशिक्षुओं की बैठक हुई। बैठक बाद अपनी मांगों से संबंधित सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद को संबोधित ज्ञापन डायट प्राचार्य को सौंपा। प्रशिक्षु नूतन सिंह ने कहा कि बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट आने से प्रशिक्षुओंभ भविष्य भंवर में फंसा हुआ है। कहा कि टेट के परिणाम की घोषणा के बाद सचिव नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद द्वारा अभी तक मार्कशीट नहीं भेजी गई है। इसके चलते प्रशिक्षु परेशान है। डायट प्राचार्य को दिए ज्ञापन में मांग किया गया है कि बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर के रिजल्ट को जल्द घोषित किया जाए, टेट के परिणाम की घोषणा के बाद सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद अभी तक मार्कशीट नहीं भेजी गई है, इसे जल्द भेजा जाए। प्रशिक्षुओं ने चेताया कि अगर एक सप्ताह के अंदर रिजल्ट नहीं आया तो वे अनशन करने को बाध्य होंगे
No comments:
Write comments