उर्दू शिक्षक के रूप में चयनित 10 अभ्यर्थियों को बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.राकेश कुमार सिंह ने सोमवार को नियुक्ति पत्र के रूप में रमजान का तोहफा देने का काम किया। नियुक्ति पत्र पाकर सभी शिक्षकों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने इसके लिए अधिकारी समेत सभी विभागीय कर्मियों को भी साधुवाद दिया। नव नियुक्त शिक्षकों से बीएसए डा.राकेश सिंह ने कहा कि आप अपने कत्र्तव्य का निर्वहन ईमानदारी से करते हुए संबंधित स्कूलों में बेहतर पठन-पाठन का माहौल बनाएं। इससे विभाग के साथ ही आपका भी मान बढ़ेगा।बीएसए ने कहा कि जनपद में उर्दू शिक्षकों के 17 पद रिक्त थे, लेकिन आवेदन आदि के बाद भी मात्र 10 शिक्षक ही समस्त मापदंड व पात्रता पर खरे उतर पाए। इसमें सात पद एससी के लिए था लेकिन इस वर्ग से एक भी अभ्यर्थी नहीं मिला। बीएसए के हाथों शहाब इशरत, नौशाबा, सोफिया कलीम, रफत हुसैन, मोहम्मद अजमल, रजिया खातून, शौकत अली, वीरेंद्र यादव, मोहम्मद शमीं खान व आतिफ अख्तर को नियुक्ति पत्र मिला। इसमें गाजीपुर से सबसे अधिक चार तो जनपद से दो अभ्यर्थी थे। मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी एके झा, लालमणि कन्नौजिया, अवधेश कुमार राय, वरिष्ठ लिपिक अजय कुमार पाण्डेय, अब्दुल अव्वल, ओमप्रकाश आदि मौजूद थे
No comments:
Write comments