एकल सरकारी स्कूलों में दूर होगी शिक्षकों की कमी
इलाहाबाद : सरकारी स्कूलों की सूरत बदलने की तैयारी हो रही है। जुलाई माह
में प्रत्येक खंड शिक्षा अधिकारी को तीन-तीन मॉडल स्कूल तैयार करने की
जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। चयनित स्कूलों में पद के सापेक्ष शिक्षकों के
रिक्त पदों को भरा जाएगा, ताकि स्कूलों की दशा में परिवर्तन हो सके।
शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को तीन-तीन
स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने का लक्ष्य दिया जाएगा। इन
स्कूलों में बीईओ पर रंग-रोगन कराने, महापुरुषों के बोल लिखवाने, शौचालय की
मरम्मत आदि कार्य कराने की जिम्मेदारी होगी। पटरी से उतरी शिक्षा व्यवस्था
को बेहतर करने के लिए पद के सापेक्ष शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। इसके
अलावा अभिभावकों के साथ भी बैठक की व्यवस्था की जाएगी। खंड शिक्षा
अधिकारियों को विद्यालय की गतिविधियों से हर माह बीएसए कार्यालय को भी अवगत
कराना होगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरन यादव का दावा है कि सरकारी
स्कूलों की सूरत बदलने की दिशा में यह तरीका मील का पत्थर साबित होगा।
No comments:
Write comments