जागरण संवाददाता, एटा : तीन साल बाद बेसिक शिक्षा विभाग में होने वाले जनपदीय समायोजन और स्थानांतरण को लेकर नवनियुक्त शिक्षकों में भी बेताबी है। भले ही पांच साल से ज्यादा समय पिछड़े क्षेत्रों में गुजारने वालों को अभी राहत भरी तैनाती का मुकाम न मिला हो लेकिन नवनियुक्त शिक्षक जिन्हें कि अभी तक पहला वेतन भी नहीं मिला, वे आवेदन करने के मामले में सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं।1 कारण यही है कि शासन द्वारा बिना दायरा तय किए आवेदन मांगे गए। उधर जिले में अभी तक रिक्त पदों की सूची जारी न होने के कारण विभाग ने स्थानांतरण व समायोजन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाकर 20 सितंबर कर दी है।1शिक्षकों को जनपद के अंदर होने वाले स्थानांतरणों का इंतजार था। जैसे-तैसे विभाग ने आवेदन मांगे तो सिर्फ तीन दिन का समय दिया गया जबकि रिक्त पदों की सूचियां अंतरजनपदीय तबादलों से आए शिक्षकों की नियुक्ति करने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। आवेदन की प्रक्रिया शुरू होते ही जिले के आठ विकास खंडों में 600 से भी ज्यादा आवेदन आए। खास बात तो यह है कि जिन शिक्षकों की नियुक्ति जुलाई-अगस्त महीने में हुई उन्होंने भी आवेदन कर दिए।1उधर रिक्त पदों को लेकर स्थिति स्पष्ट न होने पर शिक्षकों द्वारा आवेदन की तिथि बढ़ाने को विभाग से अनुरोध किया गया। जिसके बाद बीएसए एसएस यादव ने आवेदन के लिए 20 सितंबर तक खंड शिक्षाधिकारी कार्यालयों में आवेदन जमा करने के निर्देश जारी किए हैं। 21 सितंबर को खंड शिक्षाधिकारी आवेदनों के अनुरूप डाटा विभाग को उपलब्ध कराएंगे। प्रक्रिया भले ही शुरू कर दी गई लेकिन अभी तक आवेदन की पात्रता तथा अन्य मानकों को स्पष्ट शासन स्तर से न किए जाने के कारण असमंजस से भी इंकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल शिक्षकों को उम्मीद है कि जब शासन ने अंतरजनपदीय तबादलों की सौगात दी है तो जिले में भी स्थानांतरण होकर राहत मिलेगी।
No comments:
Write comments