महराजगंज : जिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह स्कूलों में मध्यान्ह भोजन न बनने को लेकर सोमवार को नाराज दिखे। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में डीएम ने बीएसए से पूछा कि स्कूलों में मध्यान्ह भोजन क्यों नहीं बन रहा है ? यह स्थिति ठीक नहीं है, दो दिन में रिपोर्ट दें। डीएम ने कहा कि प्रत्येक दिन एसएमएस से ऐसे विद्यालयों की सूचना मोबाइल पर आती है। पिछले दिनों जिला स्तरीय अधिकारियों से विद्यालयों की जांच करायी थी जिसमें सात विद्यालयों में मिड डे मील नहीं बन रहा था। इससे स्पष्ट होता है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का ठीक से निर्वहन नहीं कर रहे हैं और बच्चों के भोजन के प्रति लापरवाह हैं। उन्होंने एबीएसए को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक विद्यालय में भोजन मीनू के अनुसार ही बने। प्रत्येक दिन खाने का सैंपुल लिया जाए और इसे शाम तक सुरक्षित रखा जाए। रसोइयों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाए। जहां लकड़ी पर खाना बन रहा है वहां रसोई गैस की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए।
No comments:
Write comments