उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडेय की अगुवाई में बीएसए कार्यालय में शिक्षकों का क्रमिक अनशन शुरु हुआ। शिक्षकों को माल्यार्पण कर अनशन पर बैठाया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पारस्परिक स्थानांतरण आदेश निर्गत होने तक अनशन जारी रहेगा।
प्रत्येक दिन हर ब्लाक से दस-दस शिक्षक इसमें शामिल होंगे। मांगे न माने जाने पर 24 दिसंबर को बीएसए कार्यालय की तालाबंदी की जाएगी। उन्होंने कहा कि पारस्परिक स्थानांतरण व निलंबन बहाली के लिए दो दिन का समय बीएसए ने मांगा है। इससे प्रतिदिन कार्यालय अवधि में धरना दिया जाएगा। इस मौके पर जिला मंत्री लवलेश सिंह, संतलाल त्रिपाठी, राजेश पांडेय, नवल पांडेय, आलोक गर्ग, विनय शुक्ल, ललक पांडेय, देव कुमार सिंह, संतोष सिंह, मनीषा त्रिवेदी, शशि भूषण सिंह, चंद्र प्रकाश द्विवेदी, अतुल द्विवेदी, अनिल अनिवार्य, सुनील नवोदित सहित तमाम शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
No comments:
Write comments