देवरिया : बीआरसी में ताला तोड़कर हजारों की चोरी , एक सप्ताह के अंदर दो बार हुई चोरी की घटना से शिक्षा विभाग सकते में
जागरण संवाददाता,गौरी बाजार,देवरिया: ब्लाक संसाधन केंद्र एवं खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय गौरी बाजार का ताला तोड़कर रविवार की रात चोरों ने हजारों रुपये मूल्य का सामान उड़ा दिए। एक सप्ताह के अंदर दो बार हुई चोरी की घटना से शिक्षा विभाग सकते में है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना को घंटों खंगाला। पुलिस की फील्ड यूनिट ने घटना स्थल का ¨फगर ¨पट्र भी किया। इस आशय की तहरीर देते हुए एबीआरसी संजय कुमार सिंह ने कहा है कि सोमवार को केंद्र पर पहुंचने पर कार्यालय का ताला तोड़कर इनवर्टर, बैट्री, मानीटर आदि सामान चोरों ने चुरा लिया। इसके पूर्व भी 21 दिसंबर को ताला तोड़कर कार्यालय से दो लैपटाप, की बोर्ड, मानीटर, एचपी ¨पट्रर, एक गैस सिलेंडर समेत 1.25 लाख का सामान चोर उठा ले गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष डीपी सिंह, दरोगा अश्वनी तिवारी ने जायजा लिया । लगातार हो रही चोरी को देखते हुए पहुंची फील्ड यूनिट की टीम ने ¨फगर ¨पट्र लिया।जांच करती पुलिस टीम।
No comments:
Write comments