कड़ाके की ठंड में वजन दिवस के निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अर¨वद कुमार पाठक ने सोचा, चलो कुछ स्कूल की हकीकत भी देख ली जाए। फिर क्या था वह भनवापुर विकास खण्ड अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय मंगराव पहुंच गए। सर्दी के बावजूद यहां की बेहतर व्यवस्था से वह काफी प्रभावित हुए और खुद शिक्षक की भूमिका में आकर ब्लैक बोर्ड पर चाक से लिखते हुए बच्चों को पढ़ाते हुए उनके शिक्षा की गुणवत्ता परखने की कोशिश की।
शनिवार को दिन में 11.40 बजे बीएसए ए के पाठक विद्यालय में पहुंचे। ठंड के बाद भी यहां 171 के सापेक्ष 109 छात्र-छात्रएं उपस्थित मिले। पहले भोजन की जांच की, ज्ञात हुआ कि मीनू के हिसाब से सब्जी-चावल बना हुआ है। शिक्षा की गुणवत्ता जांचने के लिए स्वयं शिक्षक की भूमिका में आ गए।
कक्षा चार व पांच के छात्रों से कई सवाल पूछे, जिसका बच्चों ने सही उत्तर भी दिया। स्कूल की साज-सच्जा व बच्चों को ड्रेस सहित टाई-बेल्ट-परिचय पत्र के साथ देखकर प्रभावित भी हुए। प्रधानाध्यापक दुर्गेश मिश्र से कहा कि बधाई के पात्र हैं। न सिर्फ स्कूली की व्यवस्था अच्छी है, अपितु बच्चों का शैक्षणिक स्तर भी काफी बेहतर है।
No comments:
Write comments