पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर किए गए लाठीचार्ज से प्राइमरी शिक्षक भड़क गए हैं। उन्होंने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा। अंतरजनपदीय शिक्षक वैलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षक शुक्रवार को एकत्र हुए ओर कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा है कि पुरानी पेंशन बहाल की जानी चाहिए, लेकिन मांग करने वालों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है। शिक्षकों को लाठीचार्ज करना निंदनीय है। एक शिक्षक को इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई। सरकार पुरानी पेंशन बहाल करें, तभी मृतक शिक्षक को श्रद्धांजलि होगी। प्रदर्शन करने वालों में जिलाध्यक्ष चरनसिंह, मुजाहिद खां, डा. अहसान खां, अजय सक्सेना, विपिन कुमार, अशोक यादव, ललित कुमार, संदीप किशोर निराला, दलजीत, मोहित सक्सेना, नवीन, रवेन्द्र गंगवार आदि शामिल रहे।
No comments:
Write comments