उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान व गणित शिक्षकों के रिक्त पद भरे जाने की मांग फिर तेज हो गई है। युवाओं का कहना है कि बीते जनवरी माह में दूसरे चरण की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी, उसे अब पूरा कराया जाए। दूसरे दिन परिषद मुख्यालय पर युवाओं ने धरना देकर अफसरों का ध्यान खींचा। शासन ने 2013 में उच्च प्राथमिक स्कूलों में 29334 विज्ञान व गणित के शिक्षकों की नियुक्ति का आदेश दिया था। जिसमें प्रथम से सप्तम चक्र व 82 अंक वालों की काउंसिलिंग कराने के बाद भी सीटें रिक्त रह गई थी।
कोर्ट ने 25 नवंबर 2016 को रिक्त पद भरने का आदेश दिया। शासन ने 30 दिसंबर को आदेश जारी किया। इसमें दो से 10 जनवरी तक प्रथम चरण व 11 से 15 जनवरी तक द्वितीय चरण को पूरा करना था। पहले चरण में उन अभ्यर्थियों को मौका दिया गया, जिनका अभ्यर्थन ही निरस्त हो गया था। यह प्रकरण उछलने पर परिषद ने दूसरे चरण की प्रक्रिया भी रोक दी थी। युवा उसी आदेश को पूरा कराने की मांग कर हैं। दिलीप कुमार, राजेंद्र प्रसाद, ऋषि राज, संजय ने रिक्त पद भरने की मांग की है।
No comments:
Write comments