महराजगंज: कहते हैं कि शिक्षा ग्रहण करने की कोई उम्र नहीं होती है। अगर लगन है तो उम्र बाधा नहीं बनती। नेपाल की बोर्ड परीक्षा में 70 वर्षीय वृद्धा मिठू खनाल ने हिस्सा लेकर साबित कर दिया कि उम्र के किसी पड़ाव पर शिक्षा अर्जित की जा सकती हैं। मुख्य परीक्षा नियंत्रक अधिकारी अंबिका प्रसाद ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह से शांति पूर्ण ढंग से परीक्षा शुरुआत हुई। इस परीक्षा में 259732 छात्र व 278450 छात्राएं परीक्षा दे रही हैं। परीक्षा के लिए कुल 1923 केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में नवलपरासी जिले के भक्तपुर स्थित महिला आस्था विद्यालय की छात्र रहीं मिठू खनाल 70 वर्ष की उम्र में इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रही हैं। मिठू ने कहा कि पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती है। पढ़ने का जज्बा हर उम्र में जिंदा रहता है।
No comments:
Write comments