बस्ती: कक्षा 1 से 8 तक की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तमाम जोर-आजमाइशों के बीच इस बार सालाना परीक्षा को काफी सख्त रखने का निर्णय लिया गया है। बीते सत्रों से एकदम अलग इस बार परीक्षा की पूरी व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन करते हुए इसे माध्यमिक कक्षाओं की परीक्षा प्रणाली के तौर पर संचालित करने का मसौदा तैयार हुआ है।1बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव आशीष कुमार गोयल के निर्देश के मुताबिक परिषदीय स्कूलों की वार्षिक परीक्षा विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों की देखरेख में होगी। यह सदस्य परीक्षा के दौरान कक्षाओं का निरीक्षण भी कर सकेंगे। 14 से 21 मार्च के बीच आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं के प्रश्न पत्र डायट प्राचार्य की निगरानी में रखे जाएंगे, जिन्हें परीक्षा शुरू होने के तीन दिन पूर्व खंड शिक्षा अधिकारियों को सौंपा जाएगा। सीलबंद पैकटों में उपलब्ध प्रश्नपत्रों को खंड शिक्षा कार्यालय परीक्षा के दो दिन पूर्व संकुल प्रधानाध्यापक को मुहैया कराया जाएगा। परीक्षा के 1 घंटे पूर्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक को सौपेंगे। प्रश्नपत्रों के सीलबंद पैकेट विद्यालय के एक अध्यापक तथा विद्यालय प्रबंध समिति के दो सदस्यों के सामने खोले जाएंगे। आवश्यकतानुसार अन्य विद्यालयों के अध्यापकों की ड्यूटी लगाई जाएगी जबकि परीक्षा की निगरानी के लिए बीएसए समेत विभिन्न विभागों केअधिकारियों के सचल दस्ते बनाए जाएंगे। इनके वाहन की व्यवस्था जिलाधिकारी के स्तर से होगी।
No comments:
Write comments