भदोही: लोअर पीसीएस : 2013 की परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र के हरियावं निवासी विश्वंभर नाथ श्रीवास्तव के होनहार पुत्र आलोक कुमार श्रीवास्तव ने कालीननगरी को गौरवांवित करने का काम किया है। सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) के पद पर चयनित होने से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत काफी संघर्ष के बाद ज्ञानपुर थानाक्षेत्र के श्रीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद हासिल करने वाले श्री श्रीवास्तव ने हिम्मत नहीं हारी। इस दौरान पिछले दिनों राजस्व निरीक्षक के पद पर चयन हुआ था लेकिन इससे उन्हें संतोष नहीं था। गत दिनों जारी परीक्षा परिणाम के बाद परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। 1इस बाबत श्री श्रीवास्तव ने बताया कि सहायक विकास अधिकारी के पद पर चयन के बाद भी लक्ष्य हासिल करने के लिए उनका प्रयास जारी रहेगा। उनके चयन से विद्यालय स्थित समस्त शिक्षकों व मित्रों में खुशी लहर दौड़ गई है। इस दौरान उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है।
No comments:
Write comments