मुख्यमंत्री को भेजा मांगों से संबंधित ज्ञापन
विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों ने की अंतरजनपदीय तबादले की मांग
संवादसूत्र, गोंडा: प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले की मांग को लेकर ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा है। 1मंगलवार को एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राममूर्ति रत्नाकर ने मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा है कि विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों की तैनाती गृह जनपद से काफी दूर की गई है। जिससे दिव्यांग, महिला के साथ ही अन्य शिक्षकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से अंर्तजनपदीय तबादला कराने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, छठवें वेतन कमीशन के अनुरूप वेतन दिलाने, शिक्षकों को चिकित्सकीय सुविधा दिलाने आदि की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सुखदेव भारती, परशुराम भारती, रमेशपाल, राकेश शुक्ला, विवेक पांडेय, सुरेश गुप्ता, अफसर हसन, सुशील, आशुतोष, कनिकराम शामिल रहे। 1तहरीर दी-कर्नलगंज: प्राथमिक विद्यालय कुरथा के प्रधानाध्यापक मो. शमीम व ग्राम प्रधान पुष्पादेवी ने कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमें कहा गया है कि रात्रि के समय चोर विद्यालय के किचन कम स्टोर का ताला तोड़कर मध्यान्ह भोजन बनाने की सारी सामग्री उठा ले गए।गोंडा के कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपते शिक्षक
No comments:
Write comments