जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की आपात बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष अंबिका देवी की अध्यक्षता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय खलीलाबाद के परिसर में हुई। इस दौरान बोर्ड परीक्षा में प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शिक्षकों को लगाए जाने को लेकर आपत्ति करते हुए जिलाधिकारी से लगे शिक्षकों को मुक्त करवाने की मांग किया गया।1बैठक को संबोधित करते हुए संरक्षक गंगा प्रसाद यादव ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में वैसे भी शिक्षकों की कमी होने से कार्य प्रभावित हो रहा है। पांचवीं और आठवी की परीक्षाएं भी मार्च माह में ही होनी हैं। लगातार दो बार चुनाव होने से लंबे अंतराल तक स्कूल बंद रहने से कोर्स भी पूरा करने की समस्या सामने है। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा इस बावत निर्देश भी दिया गया है कि परिषदीय शिक्षकों को बोर्ड की ड़्यूटी में नही लगाया जाए। इसके बाद भी हर विकास खंडों से शिक्षकों को लगा दिया गया है जिसे लेकर शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है। शिक्षण के समय में भी अनेक शिक्षकों को को जनसंख्या सूची सुधार कार्यक्रम मे लगा दिया गया था। इससे न सिर्फ उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना हो रही है बल्कि पढ़ने वाले छात्रों के भविष्य को लेकर संकट खड़ा हो रहा है। बैठक में सर्वसम्मति से बोर्ड परीक्षा में लगाए गए प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शिक्षकों को कार्यमुक्त कराने की मांग करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान महामंत्री जयराम वर्मा, विजयनाथ यादव, जवाहरलाल गुप्त, रामनाथ यादव,शिवानंद मिश्र,सोएब अहमद, जफीरअली, ब्रजभूषण यादव, महेंद्र सिंह, असरारूल हक समेत अनेक शिक्षक आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Write comments