संवादसूत्र, बलरामपुर : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रीति शुक्ला को सौंपकर शिक्षकों का अंतरजनपदीय स्थानांतरण किए जाने की मांग की है। मांगे पूरी न होने पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है। जिलाध्यक्ष राघवेंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे शिक्षक ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। डीएम को दिए ज्ञापन में पदाधिकारियों ने जिले में शिक्षक के रूप में कार्यकर रहे शिक्षकों का उनके जनपद में स्थानांतरण किए जाने की मांगी की है। शिक्षकों का कहना है कि काफी दिनों से शिक्षकों द्वारा अंतर जनपदीय स्थानांतरण किए जाने की मांग की जा रही है, लेकिन प्रदेश सरकार लगातार शिक्षकों की उपेक्षा करती जा रही है। शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही प्रदेश सरकार द्वारा मांगों के संबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो चार मार्च को शिक्षक लखनऊ के लक्ष्मण मेला पार्क में धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे। ज्ञापन सौंपने में सच्चिदानंद सिंह, विकास कांत पांडेय, राज कुमार वर्मा, संतोष निषाद, सुरजीत सक्सेना, मनोज, दिनेश कुमार, ज्ञानेंद्र यादव व राजेश कुमार सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।
No comments:
Write comments