महराजगंज : अखिल भारतीय मध्याह्न भोजन रसोइयां महासंघ के बैनर तले रसोइयों ने उत्पीड़न के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया। शासन-प्रशासन पर जमकर भड़ास निकाली, और कार्रवाई न होने पर आर-पार की लड़ाई लड़ने का एलान किया। इस दौरान धरनारत रसोइयों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
धरने को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष राजवंशी शर्मा ने कहा कि हम रसोइयों को आए दिन प्रधान और प्रधानाध्यापक परेशान करते हैं और धमकी देते हैं कि हम रसोइयों को निकाल देंगे, जो सरासर अन्याय है। धरने को जिलाध्यक्ष विंदू देवी और महासचिव सरस्वती देवी ने भी सम्बोधित किया।
खबर साभार : 'दैनिक जगरण'
No comments:
Write comments