महराजगंज : पोलियो उन्मूलन के लिए संचालित राष्ट्रीय प्रतिरक्षण अभियान के तहत 16 से 20 अप्रैल तक जिले में घर-घर जाकर पोलियो दवा पिलाई जाएगी। इस बार अभियान में बूथ पर कोई दवा नहीं पिलाई जाएगी और न ही कोई बूथ स्थापित होगा। यह जानकारी जिलाधिकारी विरेन्द्र कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि शनिवार 16 अप्रैल से टीम के सदस्य घर-घर जाकर शून्य से पांच वर्ष आयु तक के बच्चों को टीओपीवी वैक्सीन की दो बूंद दवा पिलाएंगे।
खबर साभार : 'दैनिक जागरण'
No comments:
Write comments